5 Dariya News

मिस्र की मस्जिद पर हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 305 हुई

5 Dariya News

काहिरा 25-Nov-2017

मिस्र के उत्तरी सिनाई में शुक्रवार को मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 305 हो गई, जिसमें 27 बच्चे शामिल हैं। इस हमले में 128 लोग घायल हुए हैं।समाचार एजेंसी एमईएनए ने अभियोजक की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, "मस्जिद के हमलावरों के हाथों में इस्लामिक स्टेट के झंडे थे। आतंकवादियों की संख्या 25 से 30 थी और उन्होंने जुमे की नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर हमला किया।"यह हमला उस समय शुरू हुआ, जब मस्जिद के इमाम ने संबोधित करना शुरू किया, तभी आतंकवादियों ने मस्जिद की खिड़कियों और दरवाजे से अंदर बं फेंके।इसके बाद कुछ नकाबपोश आतंकवादी हाथों में काले झंडे लिए आए और स्वचालित हथियारों से नमाजियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।इस दौरान ये आतंकवादी कह रहे थे, "कोई भगवान नहीं है, सिर्फ अल्लाह और मोहम्मद ही उनके पैगंबर हैं।"इन गोलियों से बचने के लिए लोग जमीन पर औंधे लेट गए।खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, मिस्र की वायुसेना ने हमले के बाद कुछ ही घंटों में आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए और उनके गोला-बारूद और वाहन नष्ट कर दिए।मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने इस हमले का बदला लेने की प्रतिबद्धता जताई है।गृह मंत्रालय ने देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।