5 Dariya News

नरेंद्र मोदी राजनीति के मनमोहन देसाई : सीताराम येचुरी

5 Dariya News

नई दिल्ली 23-Nov-2017

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तुलना बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई के फिल्म निर्माण से की और कहा कि दोनों अपने दर्शकों को सोचने तक का वक्त नहीं देते। येचुरी ने बॉलीवुड अभिनेता व लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की उपस्थिति में मजाकिया लहजे में कहा, "फिल्म निर्माता मनमोहन देसाई से एक बार पूछा गया कि आपकी प्रत्येक फिल्म की व्यवसायिक सफलता का क्या राज है, इस पर उन्होंने कहा था कि वह दर्शकों को सोचने का वक्त नहीं देते हैं क्योंकि अगर दर्शक सोचना शुरू कर देंगे तो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। "

येचुरी ने कहा, "इसी तरह का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। हर दिन वह लोगों को व्यस्त रखने के लिए नए नारे के साथ आते हैं और उन्हें सोचने का कोई वक्त नहीं देते।"देसाई ने छलिया, सच्चा-झूठा, परवरिश, नसीब, अमर-अकबर-एंथनी और कुली जैसी हिट फिल्में बनाई थीं।येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार शीतकालीन सत्र नहीं बुला रही है क्योंकि वह पैराडाइज पेपर्स, जय शाह, जीएसटी, बेरोजगारी जैसे असहज करने वाले मुद्दे पर जवाब देने से बच रही है।उन्होंने कहा, "संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर अनिश्चतता बनी हुई है। ऐसा पिछले 50 वर्षो में कभी नहीं हुआ। सरकार गुजरात चुनाव तक शीतकालीन सत्र को टालना चाह रही है क्योंकि वह गुजरात चुनावों के बीच असहज प्रश्नों से बचना चाहती है।"