5 Dariya News

शाम लाल चौधरी ने प्रथम सीसीडीयू टी-20 इंविटेषनल क्रिकेट टूर्नामैंट बहाल करने की घोशणा की

जल संसाधनों के संरक्षण में युवाओं को षामिल किया जाना चाहिए- सईद फारूक अहमद अंद्राबी

5 Dariya News

जम्मू 22-Nov-2017

पीएचई, सिंचाई एंव बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज विष्वविद्यालय के खेल के मैदान में प्रथम सीसीडीयू टी-20 इंविटेषनल क्रिकेट टूर्नामैंट की बहाली की घोशणा की। पीएचई, सिंचाई एंव बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।संचार एवं क्षमता विकास इकाई (सीसीडीयू) द्वारा आयोजित 8 दिवसीय टूर्नामैंट लीग आधार पर खेला जाएगा। जिनमें मिडिया-ग्प्, इंजीनियर-ग्प्, पुलिस-ग्प् तथा डिवकॉम-ग्प् की 4 टीमें भाग ले रही हैं। अंतिम प्रतियोगिता इसी स्थल पर 29 नवम्बर को खेली जाएगी। प्रतियोगिता का विशय ‘जल है तो कल है’ है। प्रतियोगिता के आयोजन के उद्देष्य पर रोषनी डालते हुए मंत्री ने कहा कि यह एक प्रोत्साहित गतिविधि है जिसका उद्देष्य  लोगों के मध्य जल संसाधनों के सरंक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए जिला तथा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर प्रतियोगिताएं, कार्यषालाएं तथा मेले आयोजित किये जा रहे हैं। मंत्री ने सम्बंधितों को इस उद्देष्य के लिए इस तरह की अधिक प्रतियोगिताऐं आयोजित करने के लिए कहा।इसके उपरांत षाम चौधरी ने विजेता तथा उपविजेता ट्राफियों का अनावरण किया।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सईद अंद्राबी ने पीएचई तथा उससे जुड़े विभागों पर बल देते हुए कहा कि  वे जल संरक्षण में अधिक से अधिक युवाओं को षामिल करें। पीएचई सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण सचिव एम. राजु, अतिरिक्त उपायुक्त जम्मू डॉ. अरूण मन्हास, पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण जम्मू के मुख्य अभियंता इस अवसर पर उपस्थित थे।