5 Dariya News

उपायुक्त ने किया अंतर महाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन

5 Dariya News

कुल्लू 21-Nov-2017

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 47वीं अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता मंगलवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में आरंभ हुई। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 20 महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए जिलाधीश यूनुस ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलें बहुत ही आवश्यक हैं। ये न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखती हैं, बल्कि बच्चों व युवाओं में कई गुण भी विकसित करती हैं और उन्हें नशे व अन्य दुर्गुणों से दूर रखती हैं।  इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधीश ने कहा कि वे पूरे जोश और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुल्लू में विभिन्न शिक्षण संस्थानों और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सहयोग से दो दिवसीय खेल उत्सव के आयोजन की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। 

  इससे पहले कुल्लू महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नंद लाल शर्मा ने जिलाधीश, अन्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। उदघाटन समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल महंत, उपाध्यक्ष पीडी आजाद, हरिपुर कालेज के प्रधानाचार्य शमशेर सिंह, प्रतियोगिता की आयोजक सचिव डा. सुजाता, स्थानीय कालेज के अन्य शिक्षक और विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों के प्रभारी भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पहले मैच में महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल सुंदरनगर ने राजकीय महाविद्यालय पालमपुर को हराया। दूसरा मैच संजौली और बिलासपुर के बीच खेला गया।