5 Dariya News

प्रशिद्ध गीतकार मनजिंदर बराड़ का पहला गीत "धोखेबाज़" सब को प्रभावित करेगा

यह गीत च्स्पीड रिकार्ड्सज् और च्टी ओ बी गैंगज् की पेशकश है

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Nov-2017

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और पंजाबी संगीत बहुत सारे सुनने वाले होने की वजह से दिन प्रति दिन तरक्की कर रही है। इस में बहुत सारे नए चेहरे बिना किसी भूगोलिक और कैरियर बंदिशों के शामिल हो रहे है। गीतकार मनजिंदर बराड़ भी इन में से एक हैं। बराड़ का अतीत एक गीतकार के रूप में बहुत ही मजबूत है। इनके लिखे गीतों को पंजाबी इंडस्ट्री से काफ़ी प्रशंसा मिली है और अब यह दूसरे गायकों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।च्कौर बीज् के गीत 'परांदा' और च्बी जयज् रंधावा के गीत च्ठेठ गबरूज्  को लफ्ज़ देने के बाद अब मनजिंदर बराड़ ने "धोखेबाज़" में बाकमाल काम किया है। यह गीत एक लड़के के बारे में है जिसको लड़की धोखा देती है उसके बाद वो अपने स्टाइल से बदला लेता है।धमाकेदार बीट्स और बाकमाल संगीत "दि बॉस" ने दिया है।इस प्रोजेक्ट का निर्देशन 'विंसी सोहल' ने किया है और कैमराबंद किया है विशाल चौहान ने।एडिटिंग और ग्रेडिंग 'जतिन कुमार' ने की है। सारे रचनात्मक इनपुट्स च्बलजिंदर स. महंतज् ने किए हैं।फ़िल्मी गैंग ने इस गीत की वीडियो की है।

मनजिंदर बराड़ ने कहा,"जो गीत मैंने लिखे हैं उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला और मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरा पहला गीत भी बाकी गानों की तरह ही सफल रहे। मैं हमेशा से ही इस तरह का काम करना चाहता था सिर्फ सही समय और मौके की तलाश में था मैं खुश हूँ कि वो टाइम आ गया हैं। मुझे यह मौका देने के लिए मैं च्स्पीड रिकार्ड्सज् और च्टी ओ बी गैंगज् का शुक्रगुज़ार हूँज्ज्।  डायरेक्टर विंसी को भी इस प्रोजेक्ट पर काफी विश्वास हैं उन्होंने   कहा,"पूरी टीम ने बहुत ही मेहनत की हैं और मुझे विश्वास हैं कि यह गीत जरूर हिट होगा। मनजिंदर बराड़ और सारी टीम के साथ काम करके बहुत मज़ा आया। पूरी टीम गीत को लेकर काफ़ी उत्साहित हैंज्ज्।  गायक और डायरेक्टर गाने की रिलीज़ को लेकर आशावादी हैं। संगीतकार 'दि बॉस' ने अपनी ख़ुशी को ब्यान करते हुए कहा,"मैं संगीत इंडस्ट्री को नए मियार पर लेकर जाना चाहता हूँ और मैंने यह क्षमता मनजिंदर बराड़ में देखी। हर किसी ने इस प्रोजेक्ट पर काफ़ी मेहनत की है और हम इस गीत की सफलता को लेकर आशावादी हैज्ज्।