5 Dariya News

64वां सहकारिता सप्ताह समाप्त, चेरिंग दोरजे ने ‘हमारा सहकारिता-हमारी ताकत‘ पत्रिका जारी की

5 Dariya News

जम्मू 20-Nov-2017

सहकारिता एवं लद्दाख मामलों के मंत्री चेरिंग दोरजे ने आज 64वें सहकारिता सप्ताह के समापन दिवस पर आम लोगों विषेश तौर पर युवाओं पर बल देते हुए कहा कि वे आर्थिक सुधार लाने वाले उत्पादन तथा विपणन के संयोजन   की परिकल्पना को समझें।मंत्री ने यह बात आज सहकारिता कार्यालय परिसर वनतालाब में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित समसपन समारोह में कही।इस अवसर पर मंत्री ने विभाग द्वारा तैयार की गई ‘हमारा सहकारिता-हमारी ताकत‘ नाम की एक पत्रिका जारी की। इस पत्रिका में सहाकरिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु जानकारी, प्रस्ताव तथा सुझाव होंगे।विभाग की उपलब्धियों पर रोषनी डालते हुए मंत्री ने विभिन्न स्तरों पर विभिन्न सहकारिता क्षेत्रों में इस परिणाम पर बल दिया तथा उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में सहकारिता विकास आधार योजनाओं के भविश्य नीतियों को षुरू करने के लिए भी कहा। इस के अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में ग्रामीण उत्थान की अधिक क्षमता है।जेएकेएफईडी के उप चेयरमैन, सहकारिता विभाग के सचिव, जेएंडके सहकारिता संघ के चेयरमैन के अतिरिक्त सहकारिता स्कूल, आवास निगम के अधिकारी तथा सहकारिता विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।