5 Dariya News

अरुणाचल सरकार कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी

5 Dariya News

इटानगर 19-Nov-2017

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को सरकारी क्षेत्र के बाहर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। खांडू ने यहां एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कहा, "अरुणाचल के युवाओं की आज की सबसे बड़ी चुनौती सरकारी क्षेत्र के बाहर पर्याप्त और लाभदायक रोजगार के अवसरों की कमी है।"कोविंद ने अरुणाचल प्रदेश में विवेकानंद केंद्र के 40 साल पूरे होने पर एक समारोह में भाग लिया।खांडू ने कहा, "यहां उद्यमशीलता के निम्न स्तर और अल्प कौशल समेत सीमित निजी निवेश का एक दुष्चक्र मौजूद है। यह टूटना चाहिए। हमने पीपीपी ढांचे पर एक कौशल विश्वविद्यालय, तीन रोजगार केंद्रों और पैरा मेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना को शुरू किया है।उन्होंने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देकर युवाओं को सही तरह से व्यवस्थित करने पर भी ध्यान दे रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्कूलों में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष बल दिया है।