5 Dariya News

सतलुज स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिक समागम बना यादगार, छात्रों ने किया अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन

सभ्याचारक गतीविधियां छात्र जीवन दौरान पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि करती हैं : प्रिंसीपल जी के सराए

5 Dariya News

पंचकूला 19-Nov-2017

सतलुज पब्लिक स्कूल जुनियर विंग, सेक्टर 2 पंचकूला का तीन दिवसीय वार्षिक समागम यादगार बन गया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने स्टेज पर अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी कला के जौहर दिखाए। इस वार्षिक समागम की शुरुआत मुख्यातिथी ब्रिगेडियर एम के खान व विशेषअतिथि आर जे गीत द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। स्कूल के प्रिंसीपल जी के सराए ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद भगवान गणेश को समर्पित गणेश वंदना की पेशकारी दी। जबकि माईकल जैक्सन को समर्पित एक डांस प्रस्तुति अपनी अलग छाप छोड गई। एक के बाद एक प्रस्तुतियां विभिन्न रंगों के मोतियों को एक लड़ी में पिरो कर एक खूबसूरत माला बन गईं।ब्रिगेडियर खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन दौरान पढ़ाई के साथ साथ खेल, कला व सामाजिक कार्य न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं बल्कि छात्रों को अपने भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का भी अवसर मिलता है, जो उनकी आने वाली प्रोफेशनल जीवन के लिए बेहद सहायक होते हैं।स्कूल के डायरेक्टर प्रीतम सिंह सराए ने छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। जबकि स्कूल के प्रिंसीपल गुर के सराए ने स्कूल की वार्षिक कारगुजारी व अगले वर्ष के लक्ष्यों बारे अवगत करवाया। अंत में पढ़ाई, खेल व अन्य सभ्याचारक गतीविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इनाम वितरित किए गए।