5 Dariya News

इंडो ग्लोबल गु्रप द्वारा राष्ट्रीय फैकल्टी डिवेल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन

आईआईटी बंबे के सहयोग से आयोजित प्रोग्राम में उत्तरी भारतीय कालेजों ने लिया भाग

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 19-Nov-2017

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस द्वारा आईआईटी बंबे के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर का फैकल्टी डिवेल्मेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। फ्री ओपन सोर्स साफ्टवेयर नामक इस सैमिनार में उत्तरी भारत के लगभग 200 कालेजों ने भाग लिया। जबकि सैमिनार का उद्घाटन श्यामा अय्यर, राष्ट्रीय हेड आईआईटी बंबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्यामा अय्यर के साथ आईआईटी बंबे के आईटी अधिकारी तनवीर सिंह ने भी संबंधित विषय बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।मुख्यातिथी श्यामा अय्यर ने ओपन साफ्टवेयर के स्कोप, लाभ व उसके उपयोग संबंधी अहम जानकारी दी। इस दौरान दरूपाल, बलेंडर, इंकस्केप सहित कई साफ्टवेयर्स संबंधी जानकारी दी गई। इसके अललावा लीनिक्स, ला टेक्स, स्काई लेब, पी एच पी, क्यू केड, माई एस क्यू एल, पाईथान जैसे आईटी से जुड़े विषयों बारे भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।इस अवसर पर इंडो ग्लोबल के चेयरमैन सुखदेव कुमार सिंगला ने मानवीय स्रोत मंत्रालय व आईआईटी द्वारा किए गए इस प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस छह दिवसीय सत्र दौरान इंडो ग्लोबल गु्रप के छात्र महत्वपूर्ण व अत्याधुनिक जानकारी बेहद कम समय में हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि आज भी विश्व स्तर पर आईटी के क्षेत्र में जिस तरह से क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं उसकी जानकारी अपने छात्रों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के सैमिनार लगातार करवाए जाते रहेंगे। इस अवसर पर इंडो ग्लोबल कालेजिस के सीईओ मानव सिंगला, नमीशा शर्मा, सुखविन्द्र सिंह, वनीता रानी सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।