5 Dariya News

सीजीसी झंजेडी के खिलाडिय़ों का युनिवर्सिटी स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन

वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, कब्बडी व बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट में की पुजिशनें हासिल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 19-Nov-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज के खिलाडिय़ों ने युनिर्वसिटी स्तर के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेल मुकाबलों में पुजिशनें हासिल कीं हैं। इंटर कालेज वेट लिफ्टिंग मुकाबले के 65 किलो भार वर्ग में गुरकीरत सिंह ने 13 कालेजों के खिलाडिय़ों को मात देते हुए 165 किलो वजन उठा पहला स्थान हासिल किया। जबकि या वेर नाजिर व शेर सिंह ने बेस्ट फिजिक इंटर कालेज मुकाबलों में 60 किलो व 85 किलो कैटेगिरी में पहला स्थान किया। इसी तरह पावर लिफ्टिंग इंटर कालेज मुकाबले में प्रीतइंद्र सिंह ने 460 किलो भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही इन मुकाबलों में तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर छात्रों ने युनिवर्सिटी की ओवर आल रनरअप ट्राफी पर भी कब्जा किया। कामयाबी के मुकाम पर अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए पीटीयू के कब्बडी इंटर कालेज मुकाबलों में 15 कालेजों के मुकाबले में झंजेड़ी कालेज ने पहली बार भाग लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान झंजेड़ी कालेज के खिलाडिय़ों ने पीटीयू कैंपस को 51-17, आईकेजी होशियारपुर कालेज को 48-35 और आईईटी भद्दल को 43-17 के फर्क से हराकर सैमिफाईनल में अपनी जगह बनाई। जबकि अंत में टीम सिर्फ 45-46 के मामूली फर्क से हारते हुए कांस्य पदक हासिल कर पाई। इसके साथ ही झंजेड़ी कालेज के तीन खिलाड़ी अर्चित राणा, विकास ठाकुर वच श्विम कुमार को युनिवर्सिटी टीम में चुना गया।सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने खिलाडिय़ों द्वारा युनिर्वसिटी स्तर पर किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए श्री धालीवाल ने बताया कि सीजीसी झंजेड़ी कालेज के चार वर्ष के स्थापना सफर दौरान शिक्षा क्षेत्र में युनिर्वसिटी स्तर पर मैरिट लाने के साथ साथ खेलों में भी टाप पुजिशनें हासिल की हैं। इस लिए छात्रों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर विजयी रहने वाले खिलाडिय़ों को मैनेजमेंट द्वारा सम्मानित भी किया गया।