5 Dariya News

जगतगुरु पंचानंद गिरी को मात्रभूमि गौरव अवार्ड देकर किया सम्मानित

5 Dariya News

कुरुक्षेत्र 19-Nov-2017

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश श्री श्री 1008 जगतगुरु अनंत विभूषित पंचानंद गिरी जी महाराज को मात्रभूमि गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । यह सम्मान जगतगुरु पंचानंद गिरी को मात्रभूमि सेवा मिशन के संस्थापक श्रीप्रकाश मिश्र ने दिया । इस मौके पर एडीजीपी आरसी मिश्रा,महामंडलेश्वर स्वामी शाश्व्तानंद महाराज,मार्तण्ड पूरी महाराज व कई विभूतियाँ पहुंची थी । गिरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की वह मात्रभूमि सेवा मिशन की तमाम टीम का धन्यवाद करते है । पंचानंद गिरी ने देशवासियों को अन्तराष्ट्रीय गीता जयंती की भी बधाई दी और कहा श्रीमदभागवत गीता का उच्चारण भगवान कृष्ण ने अपने कुरुक्षेत्र की धरती पर अपने मुख से किया इसीलिए श्रीमद भागवत गीता से बड़ा धार्मिक ग्रन्थ इस दुनिया में कोई नहीं है और श्रीमद भागवत गीता के साथ विश्व में युवा पीढ़ी को जोड़ने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री हिन्दू तख़्त "हिन्दू रत्न अवार्ड" से नवाजेगा । उन्होंने कहा गुरु के बिना भगवान नहीं मिल सकता और वर्तमान केंद्र सरकार गुरुओं का सम्मान कर रही है । उन्होंने कहा गीता जीवन का एक सार है और जीवन में इसके साथ जुड़ने वाला व्यक्ति मंजिल को पाता है उन्होंने कहा गीता हमें अन्याय,अत्याचार व जालिमो से लड़ने की प्रेरणा देती है इसलिए उन्होंने आज आह्वान किए की देश की जनता एवं देश की युवा पीढ़ी भी आतंकवाद के खिलाफ हथियार उठाएँ आए दिन जो भारतीय जवानों के सर कट रहे है अब उनका बदला लेने के लिए देश की माँ को अब अपनी कोख से कृष्ण व अर्जुन को जन्म देना होगा उन्होंने मोदी को इस युग का कृष्ण बताया । पंचानन्द गिरी ने कहा कि रामायण व गीता को साइकिल व गाड़ियों में लेकर आने वालों के खिलाफ श्री हिन्दू तख़्त कड़ी कार्रवाई करेगा और रामायण व गीता का प्रकाश पालकी में लाकर किया जाये इसके लिए हिन्दू तख़्त ठोस कदम उठाएगा । आने वाले समय में इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तख़्त कार्रवाई करेगा । पंचानंद गिरी ने कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस की भी तारीफ़ की और कहा की राम रहीम के मुद्दे को पुलिस ने बहुत सख्ती से निपटा जिसके लिए पुलिस बधाई की पात्र है ।