5 Dariya News

बाइचुंग भूटिया ने कश्मीर के युवा माजिद को प्रशिक्षण देने की पेशकश की

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Nov-2017

भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने जम्मू एवं कश्मीर फुटबाल संघ को पत्र लिखते हुए हाल ही में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तयैब (एलईटी) से छूट कर आए युवा खिलाड़ी माजिद खान को  प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है। इस बात की जानकारी अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान जारी कर दी है। एआईएफएफ ने बयान में लिखा है, "माजिद की आंतकी संगठन से जुड़ जाने की खबरों को सुनकर मैं काफी दुखी हुआ था। फुटबाल ने कई लोगों को सांत्वाना दी है और मुझे लगता है कि उन्हें एक बार फिर से  खूबसूरत खेल को खेलने के लिए मंच की जरूरत है।"भूटिया भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। पूर्व कप्तान ने कहा, "मैंने उन्हें जम्मू एवं कश्मीर फुटबाल संघ के माध्यम से दिल्ली में बाईचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल में भर्ती होने का प्रस्ताव दे दिया है। मैं उन्हें अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित करना  चाहता हूं। तब हम देखेंगे की वह कहां हैं।"भूटिया ने कहा, "मैंने पढ़ा है कि वह बचपन से शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने कई ट्रॉफियां भी जीती हैं।"