5 Dariya News

हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा भी आयी पद्मावती के विरोध में

5 Dariya News

पालमपुर 18-Nov-2017

हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा की वैठक हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा कागंडा के अध्यक्ष शान्ति स्वरूप भारद्वाज की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें प्रितम भारती  पपरोला, रमेश भाऊ पुर्व अध्यक्ष पंचायत सीमित पंचरूखी,  के. सतीश, रजिन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश लदोहिया, प. घनश्याम जी, प. रमेश जी, सुभाष शर्मा, प.भवानी दत्त  दिनेश शर्मा, श्री मति सुदर्शन डोहरू, रजिन्द्र जी , रमन शर्मा व अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक मे सदस्यों ने फैसला लिया कि समाचार पत्रोँ के मध्यम से हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय जी को यह बात पहुचाई जाऐ कि हिमाचल प्रदेश मे  पदमावती पर बनी फिल्म पद्मावती को हिमाचल प्रेदश मे रलीज न किया जाऐ। क्योंकि सारे भारत बर्ष मे पद्मावती का राजपूत समाज विरोध कर रहा है। इस फिल्म से राजपूत समाज के मान-समान की भावनाओ को ठेस पहुंची है।ब्राह्मण सभा इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली  की घोर निन्दा करती है । भंसाली ने इस फिल्म को बना कर सारे हिन्दु समाज की भावनाओं को  आहत करने का काम किया है। सरकार इस बात की पुरी छान-वीन करवाये कि इस फिल्म को बनाने के लिए भंसाली को फंड कहा  से मिला है, क्या यह पाकिस्तान मे वैठे अंडरवर्ल्ड डाँन  दाऊद का पैसा तो नही, क्योंकि इस फिल्म मे आलाउदीन खिलजी को एक बहुत बडा राजा दिखाया गया है, व राजपूत राजाओँ को उससे डरता हुआ दिखाया गया है, जोकि सरासर गलत है। जिस पद्मावती ने आलाउदीन को समाने से अपनी शकल नहीं दिखाई, उस महारानी को उस चोर खिलजी के सामने नाचता हुआ दिखाया गया है। ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही राजपूत घरानों का साथ दिया है, और बडे-बडे राजाओं के मन्त्री भी ब्राह्मण ही रहे। अब समय आ गया है कि ब्राह्मण, राजपूत मिल कर इस फिल्म का विरोध करे, ताकि इस देवभूमि हिमाचल मे इस फिल्म को रोका जा सके।ब्राह्मण सभा हमारे भारतवर्ष के इतिहास के साथ किसी को भी छेड-छाड का हक नही देती है । अगर यह पद्मावती फिल्म हिमाचल मे रलीज हो जाती है, तो इससे राजपूत समाज व सारे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत होगी। अतः ब्राह्मण समाज ऐसा न होने देगा और हर परस्थिति मे राजपूत समाज के साथ कंधे से कंन्धा मिला कर साथ देगा। ब्राह्मण समाज महामय  राज्यपाल महोदय जी से निवेदन करता है कि यह फिल्म हिमाचल प्रदेश मे किसी भी सूरत पर रलीज न की जाये।