5 Dariya News

विजिलेंस द्वारा ए.एस.आई और मुख्य सिपाही रिश्वत लेते काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Nov-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज नारकोटिक सैल, मोगा में तैनात एक ए.एस.आई और मुख्य सिपाही को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों  काबू किया गया।इस संबंधी जानकारी देते हुये  विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि नारकोटिक सैल, मोगा में तैनात ए.एस.आई. बलजिंदर सिंह और मु य सिपाही भजन सिंह को शिकायतकर्ता बलजिंदर सिंह निवासी महाराजा रणजीत सिंह नगर, मोगा की शिकायत पर 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त ए.एस.आई और मु य सिपाही द्वारा उसे एन.डी.पी.एस मुकदमो में नामज़द करने का डर देकर उससे 2 लाख रुपए की मांग की गई है और सौदा 1,20,000 रुपए में तय हो गया है।विजिलेंस ब्यूरो द्वारा शिकायत की जांच के पश्चात उक्त दोषी ए.एस.आई और मु य सिपाही को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में पहली किश्त के 50,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषियों के विरूद्ध विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत फिऱोज़पुर स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थाने में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।