5 Dariya News

खूबसूरत पेशकशों के सुमेल के साथ सतलुज स्कूल के तीन दिवसीय समागम की हुई शुरुआत

छोटे छोटे छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

5 Dariya News

पंचकूला 17-Nov-2017

सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 पंचकूला द्वारा तीन दिवसीय 41वें वार्षिक समागम का आयोजन किया गया। इस वार्षिक समागम का पहला दिन जुनियर सैक्शन के छोटे छोटे बच्चों की खुबसूरत पेशकारियों के नाम रहा। समागम की शुरुआत नन्हे मुन्हे हनुमान बने बच्चों द्वारा एक धार्मिक पेशकारी से हुई। जिसके बाद नर्सरी कक्षा की बच्चियों ने खुशहाल जीवन के गीत पेश किए। सतलुज गो गेटर्ज 2017 बैनर तले छोटे छोटे बच्चों द्वारा इस दौरान किंडरगार्डन द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों के लोकनाच की बेहतरीन पेशकारी दी। इसके अलावा बुगी बेबीज व ग्लोबल एस्ट्रावागेंजा की स्टेज पेशकारी अपनी अलग छाप छोडती नजर आई। लगातार तीन घंटे चले इस प्रोग्राम दौरान दर्शक कुर्सियों पर बैठ अपने बच्चों की कारगुजारी की प्रशंसा करते नजर आए।स्कूल के डायरेक्टर प्रीतम सिंह सराए ने छात्रों व उनके अभिभावकों का अभिनंदरत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि किसी भी मंजिल पर पहुंचने के लिए लगन और मेहनत जरूरी होती है। अगर एक छात्र जीवन में कुछ बनने के सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा दे तो सफलता मिलना लाजमी है। प्रिंसीपल गुर के सराए ने सभी छात्रों को पढ़ाई, खेल व अन्य रोचक गतीविधियों में संतुलन बनाकर रखते हुए समय का सदोपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लगभग 300 छात्रों को ट्राफियां, मेडल व स्र्टीफिकेट भी वितरित किए गए। अंत में सीनियर विंग के प्रिंसीपल कीरत सराए ने सभी अतिथियों को अगले दिन समागम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।