5 Dariya News

पद्मावती विवाद : करणी सेना ने दीपिका पादुकोण को धमकाया

5 Dariya News

जयपुर 16-Nov-2017

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का विरोध दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को करणी सेना के नेता ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की धमकाते हुए कहा कि वह अपने 'उत्तेजक बयानों' के लिए गंभीर परिणाम भुगत सकती है, जबकि एक ब्राह्मण समूह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह ने भी प्रतिबंध का अनुरोध करते हुए एक बयान जारी किया है।श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने आईएएनएस को बताया, "कोई क्षत्रिय कभी भी एक महिला पर हाथ नहीं उठाएगी। हम दीपिका को उत्तेजनात्मक बयान न देने की सलाह न देते हैं अन्यथा यह कानून व्यवस्था की एक बड़ी स्थिति बन जाएगी।" मकराना ने स्पष्ट रूप से धमकी देते हुए कहा, "हम तो सिर्फ नसीहत दे रहे हैं कि इस तरह के बयान न दें। कहीं लक्ष्मण और शूर्पणखा वाला मुद्दा न बन जाए।"उन्होंने कहा, "हम उन चीजों को न दिखाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं जो हमारी भावनाओं को आहत करता है.. लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा है, जबकि दूसरी तरफ उत्तेजनात्मक बयान दिए जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि संगठन अब फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध चाहता है।भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रमुख अशोक परनामी ने मीडिया से कहा कि वसुंधरा राजे सरकार ऐतिहासिक तथ्यों के किसी भी विकृति को बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा, "हमारा इतिहास गौरवशाली है। हम ऐतिहासिक तथ्यों में किसी भी विकृति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"राजस्थान महिला आयोग की प्रमुख सुमन शर्मा ने एक पत्र में सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी से फिल्म देखने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि फिल्म के माध्यम से महिलाओं की गरिमा पर कोई हमला न हो।