5 Dariya News

राम नाथ कोविंद ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

5 Dariya News

अमृतसर 16-Nov-2017

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को यहां सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर के नाम से विख्यात हरमंदिर साहिब में मत्था टेका। राष्ट्रपति यहां शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति(एसजीपीसी) के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व इसके अध्यक्ष कृपाल सिंह बडुंगार व अन्य अधिकारी के साथ आए थे।राष्ट्रपति के परिजन भी उनके साथ आए थे। कोविंद को गुरुद्वारे के अंदर 'सिरीपो'(रॉब ऑफ ऑनर) भी दिया गया।कोविंद के दौरे की वजह से गुरुद्वारे के अंदर और बाहर सुरक्षा-व्यवस्था के काफी कड़े इंतजाम किए गए थे।राष्ट्रपति और उनके परिजनों के साथ पंजाब के राज्यपाल वी.पी. बदनोर, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमत कौर बादल और शिरोमणी अकाली दल(एसएडी) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी गुरुद्वारा आए थे।गुरुद्वारे के अंदर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राष्ट्रपति को देखने के लिए उत्साहित थे। सीजीपीसी के सेवादारों ने सादे कपड़े में राष्ट्रपति के आस-पास सुरक्षा घेरा बना लिया था।