5 Dariya News

राणा गुरजीत सिंह की केजरीवाल को सलाह, कहा अपनी समस्याओं का समाधान बाहर से न ढूंढो

5 Dariya News

चंडीगड़ 15-Nov-2017

उर्जा और सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा कि वह अपनी समस्याओं का समाधान बाहर से ढूंढने की कोशिश न करें।दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को दोषी ठहराने के लिए श्री केजरीवाल द्वारा की जा रही कोशिशों पर टिप्पणी करते  हुए राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के कारण अन्य हैं क्योंकि पराइी के धूएं का इस प्रदूषण में 25 प्रतिशत हिस्सा भी नहीं है।उन्होंने कहा कि इस के अलावा पराली का धुआं सिफऱ् कुछ समय के लिए ही समस्या पैदा करता है जबकि दिल्ली प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल अपनी इस समस्या में पंजाब और हरियाणा को शामिल करके अपनी गलतियाँ को दूसरों के सिर पर मडऩे कोशिश कर रहे हैं जिससे दिल्ली के लोगों का ध्यान असली समस्या से हटाया जा सके।दिल्ली के प्रदूषण के बड़े स्रोतों का पता लगाने और  इनका समाधान ढूंढने की कोशिश करने संबंधी श्री अरविन्द केजरीवाल को परामर्श देते हुये राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली की समस्या का हल पंजाब या हरियाणा में नहीं बल्कि दिल्ली में ही है और ज़रूरत है कि आप इस बात को समझो।राणा गुरजीत सिंह ने श्री केजरीवाल को कहा कि बीजिंग ओलंपिक से पहले चीन में भी बहुत धुआं और प्रदूषण था और वहां की सरकार ने कृत्रिम बारिश जैसी आधुनिक वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग से इस समस्या का समाधान किया था। उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली सरकार ऐसे समाधान अपनाने की जगह दूसरे राज्यों पर दोष लगाने की कोशिश क्यों कर रही है?