5 Dariya News

एस.वाई.एल. मुद्दे पर हरियाणा से कोई भी गुप्त समझौता करने का प्रशन ही पैदा नहीं होता - कैप्टन अमरिंदर सिंह

महिंद्रा द्वारा बुलायी गई बैठक में उपस्थित होने या न होने के लिए चन्दूमाजरा सहित सभी सांसद पूरी तरह आज़ाद

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Nov-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतलुज -यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर हरियाणा से कोई गुप्त समझौता करने की कोशिश करने के अकाली सांसद प्रेम सिंह चन्दूमाजरा द्वारा लगाऐ आधारहीन और मनघड़त आरोपों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और एम.एल. खट्टर सरकार के साथ गुप्त या किसी अन्य समझौते पर पहुंचने का सवाल ही पैदा नहीं होता।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणी अकाली दल के सांसद के आरोपों को मनघड़त बताते हुए कहा कि इनमें रत्ती भर भी कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने एस.वाई.एल. जैसे नाजुक मुद्दे पर चंदूमाजरा को बेवजह बयान जारी करने के विरुद्ध चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि एस.वाई.एल. सहित किसी भी मुद्दे पर राज्य की शांति और स्थिरता भंग करने की किसी को भी आज्ञा नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस समय यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है और केंद्र सरकार इस मुद्दे के बातचीत द्वारा हल के लिए सुविधा प्रदान कर रही है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकाली ही अपने वित्तीय और राजनैतिक हितों को बढ़ावा देने के लिए गुप्त समझौते करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास इस तरह की सरगर्मियां करने के लिए न तो समय है और न ही इस तरह की प्रवृत्ति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अकाली दल भाजपा सरकार द्वारा राज्य की तबाही के कारण इसको पुन: पटरी पर लाने के लिए कोशिशें करने में व्यस्त हुई है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों अधीन एस.वाई.एल. मुद्दे का हल करने के पक्ष में उनकी सरकार है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरोसा व्यक्त किया कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार पानी की कमी का शिकार हुए पंजाब के हितों को ध्यान में रखते हुए एस.वाई.एल. समस्या के आपसी हल के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि वह पंजाब और यहां के लोगों के हितों के विरुद्ध हरियाणा से किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जो भी करेंगे खुले रूप में ही करेंगे और इस संबंध में कोई भी गुप्त समझौता नहीं होगा।संसदीय मामलों के मंत्री ब्रह्म महिंदरा द्वारा सभी संसद सदस्यों की बुलाई गई सर्व पार्टी मीटिंग का शिरोमणि अकाली दल के संसद सदस्यों द्वारा बाइकाट किये जाने की दी गई धमकी के संबंध में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इसमें उपस्थित होना या न होना संसद सदस्यों के अधिकार क्षेत्र में है। संसद समागम के लिए राज्य के एजंडे को अंतिम रूप देने से पहले सभी संसद सदस्यों के विचार लेने के लिए मंत्री ने यह बैठक बुलाने की पहलकदमी की है और सूबे के कल्याण एवं हितों के विरुद्ध जो भी संसद मैंबर इसका बाइकाट करने का फ़ैसला किया है वह कर सकता है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर संसद सदस्य पार्लियामेंट के दोनों सदनों में राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे सांझे तौर पर उठाने के लिए जि़म्मेदार हैं और प्रस्तावित बैठक इस एजंडे को तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिंदरा ने यह मीटिंग बुला कर बहुत बढिय़ा मिसाल स्थापित की है और सभी संसद सदस्यों को अपने सुझाव देने के लिए इस अवसर का फ़ायदा उठाना चाहिए ताकि राज्य के समस्याओं को पूरी सक्रियता और ज़ोर-शोर के साथ संसद में उठाया जा सके।मुख्यमंत्री ने सभी संसद सदस्यों को संकीर्ण राजनीति से उपर उठकर पंजाब के हितों के लिए साझे तौर पर कार्य करने के लिए कहा।