5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा गन्ना उत्पादकों के बकाए के लिए 25 करोड़ रुपए जारी

शेष बकाया जल्दी जारी होगा

5 Dariya News

चंडीगड़ 14-Nov-2017

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने गन्ना काश्तकारों के लिए 25 करोड़ रुपए का बकाया जारी कर दिया है और शेष बकाया जल्दी ही जारी करने का भरोसा दिलाया है।आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अमल करते हुए वित्त विभाग ने 71.16 करोड़ रुपए की कुल लम्बित पड़ी राशि में से यह राशि जारी की है।।प्रवक्ता ने आगे बताया कि वर्ष 2016 -17 के पिड़ाई सत्र के दौरान कुल 581.91 करोड़ रुपए का भुगतान बनता था जबकि सहकारी चीनी मीलों ने 466.25 करोड़ रुपए की राशि पहले ही अपने स्तर पर जारी कर दी है। सरकार ने अपने स्तर पर गन्ना उतपादक ों को 45 करोड़ रुपए का भुगतान करना था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि 71.16 करोड़ रुपए के लम्बित पड़े भुगतान की स्वीकृति मिलने के बाद 25 करोड़ रुपए की राशि सम्बन्धित चीनी मीलों द्वारो कल 15 नवंबर 2017 को गन्ना उत्पादकों के खातों में तबदील कर दी जायेगी। प्रवक्ता अनुसार 46.16 करोड़ रुपए का बकाया जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा।