5 Dariya News

सोनी इंडिया ने 'ए7आर 3' मिररलेस कैमरा 264990 रुपये में उतारा

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Nov-2017

सोनी इंडिया ने मंगलवार को एक नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में 2,64,990 रुपये में लांच किया। इस कैमरे में उच्च-रेजोल्यूशन का 42.4 मेगापिक्सल का बैक-इलुमिनेटेड 'एक्समोरर आर सिमोस' इमेज सेंसर लगा है तथा इसकी शूटिंग गति प्रभावशाली 10 फ्रेम प्रति सेकेंड की है। यह फुल एफ/एई ट्रैकिंग के साथ आता है। इस कैमरा में 4के वीडियो गुणवत्ता, वाइड डायनेमिक रेंज और नोयॉज रिडक्शन के साथ उच्च संवेदनशील फीचर्स हैं। यह कैमरा लाइव व्यू मोड में लगातार आठ फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से शूट कर सकता है। यह कैमरा 'इमेजिंग एज' सॉफ्टवेयर सुईट के साथ आता है जो यूजर्स को प्री-प्रोसेसिंग से लेकर पोस्ट-प्रोसेसिंग तक में मदद करता है। नए कैमरे की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर बनाई गई है और इसमें सोनी का 'जेड' सीरीज बैटरी लगाया गया है, जिसकी क्षमता पहले के मॉडलों में लगाई गई 'डब्ल्यू' सीरीज की तुलना में दोगुनी है। नया कैमरा वाई-फाई से भी लैस है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या एफटीपी सर्वर में आसानी से फाइलों को हस्तांतरित किया जा सकता है।