5 Dariya News

पर्यावरण को बचाने के लिए रेडियो स्टेशनों ने मिलाया हाथ

पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षित धरती के लिए चलाएंगे मिलकर अभियान

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Nov-2017

ऐसे समय में जब पूरा देश बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर चिंतित हो रहा है और पूरा मीडिया व राजनीतिक दल अपनी चिंताओं को लेकर लोगों का इस तरफ ध्यान उजागर कर रहे हैं तब चंडीगढ़ के सभी प्राइवेट रेडियो स्टेशनों ने मिलकर यूनाइटेड फार ग्रीन कैंपेन को शुरु करने का फैसला किया है। इस समाजिक कार्य के लिए जिन रेडियो स्टेशनों ने आपस में हाथ मिलाया है उनमें माई एफएम, बिग एफएम, रेड एफएम व मिर्ची शामिल है।  इस पूरे अभियान के दौरान सभी रेडियो स्टेशन आपस में मिलकर एक साथ व एक ही समय में अभियान को चलाएंगे। एक मंच के जरिए  इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।  इस मौके पर कई तरह की गतिविधियों को किया जाएगा जिनमें पौधों को बांटना, पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ दिलाना, सफाई अभियान चलाना और पोस्टर मेकिंग आदि शामिल है। यह सभी गतिविधियां सभी स्टेशनों द्वारा एक ही समय पर की जाएंगी।  इसके लिए सभी रेडियो स्टेशन एनजीओ व स्कूलों के बच्चों को जोडऩे की कोशिश कर है ताकि पर्यावरण को बचाने का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगोंतक पहुंचाया जा सके।  18 नवंबर को इस कार्यकम का ग्रेंड फाइनल्  एलांटे माल में आयोजित किया जाएगा।  इस मौके पर पेटिंग प्रतियोगिता के अलावा बैंड का भी परफारमेंस किया जाएगा आयोजकों को उम्मीद है कि ग्रेंड फाइनल के लिए बडी़ संख्या में लोग आएंगे। उन्होंने विश्वास जताया है कि आने वाले समय में यह मुहिम ऐक ऐसी परंपरा को शुरु करेगी जिसमें अन्य क्षेत्रों के लोग भी एक दूसरे के साथ इस तरह के अभियान को चलाएगे। इस अभियान को ट्राई सिटी की रियल एस्टेट कंपनी  ग्रीन लोटस कंपनी की तरफ से प्रायोजित किया जा रहा है।  यह कंपनी इको फ्रेंडली घरों को बनाती है जिसमे न सिर्फ एनर्जी बल्कि बिजली और पानी की भी बचत होती है बल्कि रिसाइक्लिंग पर भी जोर दिया जाता है।