5 Dariya News

पहला मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल होगा सशस्त्र सेनाओं को श्रद्धाँजलि : नवजोत सिंह सिद्धू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Nov-2017

पंजाब के स्थानीय निकाय और पर्यटन और संस्कृतिक मामलों  मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने आज औपचारिक तौर पर देश के पहले मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल संबंधीे जानकारी देते हुए कहा कि यह देश की सशस्त्र सेनाओं  को एक श्रद्धाँजलि होगी जिन्होंने देश के लिए विभिन्न अहम अवसरों पर महत्वपूर्ण योगदान पाया है।आज यहां एक प्रैस कांफ्रैंस के दौरान स. सिद्धू ने अपनी तरह के अलग इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने पर ख़ुशी का जाहिर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस शानदार पहल का श्रेय दिया। यह मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल पंजाब सरकार और चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर करवाया जायेगा जिसका उदेश्य लोगों में सैन्य विषयों संबंधी जागरूकता पैदा करना है।स. सिद्धू ने इस फेस्टिवल के लोगो (चिह्न) की अनावरण करते हुए इसके डिजायनर को बधाई का पात्र बताया और कहा कि इस अहम अवसर पर  चोटी के बुद्धिजीवियों, लेखकों, इतिहासकारों और सैन्य मामलों के माहिरों द्वारा शिरक्त की जायेगी।उन्होंने आगे कहा कि सब से अधिक परमवीर चक्कर पंजाब के सैन्य शूरवीरों ने जीते हैं और यह फेस्टिवल देश के रक्षक सैनिकों की हिम्मत और हौसले को श्रद्धाँजलि होगा। उन्होंने मीडिया कर्मियोंं को न्योता दिया कि इस शानदार पहल की भरपूर हिमायत की जाये जिससे देश के लोगों विशेष कर बच्चों में सेना की बहादुरी और बलिदान का संदेश फैलाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि हालाँकि शारीरिक ताकत पक्ष से पंजाबी किसी से पीछे नहीं रहते परन्तु बौद्धिक पक्ष से जरा पीछे रह जाते हैं।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार लैफ्टिनैंट जनरल टी.एस. शेरगिल्ल ने कहा कि यह फेस्टिवल 7 से 9 दिसंबर, 2017 तक करवाया जायेगा और इससे पहले भी इस के साथ संबंधी कई समागम होंगे।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सेैन्य साहित्य की जड़ें बहुत गहरी हैं और दुनिया की सबसे बड़े ग्रंथ महाभारत का मुख्य विषय भी जंग ही है। उन्होंने इस अवसर पर  सेना और साहित्य में तकनीकी पक्ष के महत्व पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का मुख्य उदेश्य नौजवानों में बलि की भावना को फिर जगाना है जिस का पंजाब में गौरवमयी इतिहास रहा है। इसलिए इस फेस्टिवल में नौजवान वर्ग को केंद्र में रखा जायेगा।उन्होंने यह भी कहा कि सेना में भर्ती का आधार मेरिट होना चाहिए जिससे गुणवत्ता, मुकाबले बाज़ी आदि पक्षों को मज़बूती मिल सके।इस अवसर पर स. सिद्धू के साथ इस फेस्टिवल की रूप रेखा जारी करने वालों में पंजाब के पर्यटन विभाग के सचिव स. जसपाल सिंह, विभाग के डायरैक्टर शिवदुलार सिंह ढिल्लों, ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ इन्नफरमेशन बार फेयर हैडक्वाटर पश्चिमी कमांड ब्रिगेडियर जे. एस. भारद्वाज, स्टाफ अधिकारी एविएशन ब्रिगेडियर के. जे. सिंह, स्टाफ अधिकारी टू चीफ़ आफ स्टाफ पश्चिमी कमांड लैफ्टिनैंट कर्नल सुखदेव सिंह, जनरल स्टाफ अधिकारी लैफ्टिनैंट कर्नल मनोज कुमार और कैप्टन हिमांशु प्रधान भी शामिल थे।