5 Dariya News

शैमराक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में लगी रौनकें, सेक्टर 46 चंडीगढ़ के खेल स्टेडियम में खिलाडि़ओ ने दिखाया दम

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : एसके शर्मा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Nov-2017

शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की तरफ से चण्डीगढ़ के सैक्टर 46 बीच वाले स्टेडियम में दो दिनों सालाना  खेल दिवस का आयोजन किया गया। पहले दिन की शुरुआत मुख्य मेहमान लैफ्टिनैंट जरनल के जे सिंह की तरफ से खिलाडिय़ों के मार्च के पास्ट के साथ हुई। स्कूल के डायरेक्टर एजुकेशन एयर कमांडर (रिटा) एसके शर्मा, ने वार्षिक खेलों की शुरुआत की और विद्यार्थियों ने खेल भावना एवं अनुशासन बनाई रखने की शपथ ली। इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पीटी का प्रोग्राम पेश किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा उल्टी दौड़, टोपी दौड़, डड्डू दौड़ आदि कई खेल पेश किए गए, जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर मजा उठाया। इसके साथ्ज्ञ ही विद्यार्थियों द्वारा हरडल रेस, जलेबी दौड़, तीन टांग दौड़, नींबू दौड़ आदि पेश करके सभी का भरपूर मनोरंजन किया।इस अवसर पर एस के शर्मा ने  विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई खेल भावना की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही विभिन्न ईवेंट्स में विजेता खिलाडिय़ों को द्वारा इनाम वितरित किए गए। इस खेल समारोह की समाप्ति राष्ट्रगान से की गई। इस के साथ ही अलग -अलग ईवेंटस में विजेता खिलाडिय़ों को चेयरमैन बाजवा और यह कर शर्मा की तरफ से इनाम तक्सीम किये गए।