5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 32 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 09-Nov-2017

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.12 अंकों की तेजी के साथ 33,250.93 पर और निफ्टी 5.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,308.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 157.81 अंकों की तेजी के साथ 33,376.62 पर खुला और 32.12 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 33,250.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,463.80 के ऊपरी और 33,111.54 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में 16 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स (2.08 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.90 फीसदी), भारती एयरटेल (1.77 फीसदी), टाटा स्टील (1.66 फीसदी) और रिलायंस (1.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी (2.00 फीसदी), कोल इंडिया (1.70 फीसदी), ओएनजीसी (1.33 फीसदी), ल्यूपिन (1.24 फीसदी) और एचडीएफसी (1.21 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.31 अंकों की तेजी के साथ 16,577.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 133.38 अंकों की तेजी के साथ 17,631.37 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 55.5 अंकों की तेजी के साथ 10,358.65 पर खुला और 5.80 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 10,308.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,368.45 के ऊपरी और 10,266.95 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों में गिरावट रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.23 फीसदी), गैर-अनिवार्य उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.86 फीसदी), बिजली (0.62 फीसदी), ऊर्जा (0.61 फीसदी) और दूरसंचार (0.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (0.27 फीसदी), वाहन (0.25 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.06 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.03 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,457 शेयरों में तेजी और 1,255 में गिरावट रही, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।