5 Dariya News

विजीलेंस ने 12 कर्मचारी रिश्वत लेते दबोचे

1 दोषी कर्मचारी को अदालत द्वारा सज़ा, भ्रष्टाचार केसों की जांच के लिए 12 विजीलेंस जांच दर्ज

5 Dariya News

चंडीगड़ 09-Nov-2017

पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु किये गए अभियान के अंतर्गत गत माह के दौरान कुल 10 छापे मारते हुये 12 सरकारी कर्मचारियों को विभिन्न केसों में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जिनमें पुलिस विभाग के 8 और अन्य विभिन्न विभागों के 4 कर्मचारी शामिल हैं।विजीलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने कुछ विशेष सरकारी संस्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चल रही रिश्वतखोरी को खत्म करने के लिए अपनी बेहतर कोशिशें जारी रखीं और इसी दिशा में काम करते हुए विजीलेंस अधिकारी तथा कर्मचारियों ने विभिन्न अदालतों में चल रहे विजीलेंस मुकद्दमों की सतर्कता से पैरवी की तांकि संदिग्ध कर्मचारी अदालती सजा से बचकर न निकल सके । 

उन्होंने बताया कि अक्तूबर महीने के दौरान ब्यूरो द्वारा भृष्टाचार संबंधी केसों के 7 चालान अलग-अलग विशेष अदालतों में पेश किए गये। इसी महीने सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध भृष्टाचार के मामलों में और गहराई से जांच करने के लिए 12 विजीलेंस जांच भी दर्ज की गईं। इसके अलावा 3 फौजदारी केस भी जांच उपरांत दर्ज किए गये। उन्होंने बताया कि इसी अवधि के दौरान विजीलेंस द्वारा वर्ष 2005 में दर्ज एक मुकद्दमे में कुलवंत कौर निवासी एस.बी.एस. नगर, लुधियाना को जाली दस्तावेज तैयार करने का दोषी पाये जाने पर अतिरिक्त सैशन जज, लुधियाना की अदालत द्वारा 3 वर्ष के कैद की सज़ा सुनाई गई।