5 Dariya News

आशमा इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से विश्व दौड़ दिवस को समर्पित मिनी मैराथन का आयोजन

विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए किया जागरूक

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Nov-2017

आशमा इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर 70 की तरफ से अंत्र राष्ट्रीय स्तर पर 1 नवंबर से 7नवंबर तक मनाये जाने वाले  विश्व दौड़ दिवस को समर्पित स्वस्थ जीवन जीने के तरीके बताए गए। इन सात दिनों में  स्कूल कैंपस में प्रात:काल विद्यार्थियों के लिए ख़ास कसरत सैशन रखे गए। अन्तिम दिन छात्रों  के लिए मिनी  मैराथन का आयोजन किया गया। सैक्टर 70 में हुई इस मैराथन में छात्रों ने हिस्सा लेते हुए इलाका निवासियों को भी कसरत करन के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रिंसिपल बबीता डोगरा ने जानकारी सांझी करते हुए बताया कि आज की दौड़-भाग भरी जि़ंदगी में माँ बाप के पास अपने बच्चों को कसरत के लिए प्रेरित करन का समय कम मिलता है। इस बात को मुख्य रखते हुए स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से सभी छात्रों के लिए सात दिन कसरत सैशन का आयोजन किया गया। जिस में विद्यार्थियों को ख़ुद कसरत करन और अपने माँ बाप को प्रेरित करन के लिए प्रेरणा दी गई।प्रिंसिपल बबीता ने आगे कहा खेल पढ़ाई का साथ साथ बहुत ज़रूरी हैं। इस लिए स्कूल में छात्रों  को स्केटिंग, बास्केट बॉल, वॉलीबाल, तायकवाडों समेत कई गेम्स करवाई जातीं हैं। जिस में स्कूल के खिलाड़ी समय समय बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैडल ले कर आते हैं।