5 Dariya News

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में मैरी कॉम

5 Dariya News

हो चिन्ह मिन्ह सिटी (वियतनाम) 07-Nov-2017

पांच बार की विश्व चैम्पियन भारत की एमसी मैरी कॉम ने मंगलवार को यहां जारी एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में जापान की मुक्केबाज तसुबासा कोमुरा को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वह अपने पांचवें स्वर्ण पदक से केवल एक कदम दूर हैं। अपने बयान में मैरी कॉम ने कहा, "मैं कई साल से अपने देश के लिए खेल के इस मैदान पर संघर्ष कर रही हूं और हर बार जब मैं अच्छी शुरुआत करती हूं, तो यह एक सही इशारा होता है। इससे दूसरों को भी अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।"मैरी कॉम ने कहा, "मैं भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिह को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। उनके समर्थन के बिना यह असंभव था।"मणिपुर की मुक्केबाज करीब एक साल बाद मुक्केबाजी रिंग में वापसी कर रही हैं। हालांकि, अपने अनुभव से उन्होंने इस मैच में जापान की मुक्केबाज को आसानी से हरा दिया। पहले चरण से ही कोमुरा ने अपनी दूरी बनाई हुई थी और उनको उम्मीद थी कि वह दूसरे चरण में मैरी कॉम पर दबाव बना लेंगी, लेकिन भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज ने कोमुरा को उनके पंचो का अच्छा जवाब देते हुए जीत हासिल की। मैरी कॉम का सामना अब मंगोलिया की मुक्केबाज जार्गालान ओचिरबाट और उत्तरी कोरिया की मुक्केबाज किम हयांग मी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।मुख्य कोच शिव सिंह ने कहा, "मैरी ने इस चैम्पियनशिप को अच्छी शुरुआत दी है और मैं बीएफआई का शुक्रगुजार हूं। विशेषकर हमारे अध्यक्ष का, जिन्होंने सभी चीजों को एक सही दिशा दी है। इससे आगे चीजें और भी बेहतर होंगी।"