5 Dariya News

करियप्पा को भारत रत्न की सिफारिश का समय : बिपिन रावत

5 Dariya News

गोनीकोप्पल (कर्नाटक) 04-Nov-2017

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत-रत्न प्रदान करने की सिफारिश करने का समय आ गया है। प्रदेश की राजधानी बेंगलुरू से 240 किलोमीटर दूर कर्नाटक के कोडागू जिले में पहाड़ पर स्थित शहर गोनीकोप्पल के कावेरी कॉलेज में रावत ने शनिवार को फील्ड मार्शल करियप्पा और जनरल के. एस. थिमैया की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब फील्ड मार्शल करियप्पा को भारत-रत्न प्रदान करने की सिफारिश करने का समय आ गया है। करियप्पा भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्हें अप्रैल 1986 में फील्ड मार्शल की उपाधि प्रदान की गई थी।