5 Dariya News

हार्दिक पटेल ने खुद पर बनी फिल्म का किया उद्घाटन

5 Dariya News

सूरत 03-Nov-2017

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात में पाटीदार आंदोलन और अपने ऊपर बनी फिल्म 'हमें हक चाहिए, हक से' का यहां शुक्रवार की शाम उद्घाटन किया। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने कहा कि हार्दिक वराछा इलाके स्थित नवजीवन रेस्तरां में फिल्म का उद्घाटन करेंगे। वह यहां राजद्रोह के मामले में अदालत में पेश होने आए हैं। हार्दिक पटेल इस समिति के संयोजक हैं।पटेलों के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत आरक्षण के लिए हो रहे पाटीदार आंदोलन ने विशेष रूप से गुजराती फिल्म निमार्ताओं के बीच रुचि पैदा की है।इस विषय पर तीन फिल्मों की घोषणा की गई है। फिल्म 'द पावर ऑफ पाटीदार', 'सलागतो सवाल : अनामत' गुजराती में और 'हमें हक चाहिए, हक से' हिंदी में शुक्रवार को रिलीज हुई।हिंदी फिल्म का निर्देशन राकेश जग्गी ने किया है, जो 'कहानी घर घर की' और 'सास भी कभी बहू थी' जैसी हिट टेलीविजन धारावाहिक के निर्देशक रह चुके हैं। फिल्म में कालाकार के रूप में नए चेहरों का शामिल किया गया है, जैसे- अंकित भारद्वाज, कुलभूषण खरबंद और सुदेश बेरी।उद्घाटन समारोह में दिनेश बांभनिया, पीएएएस के सदस्य अल्पेश काथिरिया एवं धर्मिक मालवीय के अलावा फिल्म के निर्देशक एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे। समारोह में सूरत और उसके आसपास रह रहे पटेल समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।