5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उच्चतम स्तर पर

5 Dariya News

मुंबई 03-Nov-2017

देश के शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उच्चतम स्तर पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.34 अंकों की तेजी के साथ 33,685.56 पर और निफ्टी 28.70 अंकों की तेजी के साथ 10,452.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.12 अंकों की तेजी के साथ 33,667.34 पर खुला और 112.34 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,685.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,733.71 के ऊपरी और 33,531.94 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.19 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.78 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.98 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.87 फीसदी) और ओएनजीसी (1.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - पॉवरग्रिड (2.05 फीसदी), सनफार्मा (1.95 फीसदी), कोल इंडिया (1.73 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.13 फीसदी) और ल्यूपिन (1.10 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 12.24 अंकों की गिरावट के साथ 16,713.1 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 87.16 अंकों की तेजी के साथ 17,856.03 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.75 अंकों की तेजी के साथ 10,461.55 पर खुला और 28.70 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 10,452.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,461.70 के ऊपरी और 10,403.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (1.09 फीसदी), औद्योगिक (1.01 फीसदी), बैंकिंग (1.00 फीसदी), वित्त (0.72 फीसदी) और रियल्टी (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- उपभोक्ता सेवाएं (0.59 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.56 फीसदी), दूरसंचार (0.48 फीसदी), बिजली (0.35 फीसदी) और ऊर्जा (0.15 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,420 शेयरों में तेजी और 1,329 में गिरावट रही, जबकि 137 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।