5 Dariya News

रणजी ट्रॉफी : चेतेश्वर पुजारा के रिकार्ड 12वें दोहरे शतक से सौराष्ट्र मजबूत

5 Dariya News

राजकोट 02-Nov-2017

भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ते हुए विजय मर्चेट जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है। पुजारा का यह प्रथम श्रेणी  क्रिकेट में 12वां दोहरा शतक है। इसी के साथ वह इस प्रारूप में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा से पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 दोहरे  शतक नहीं लगाए थे। उनके पहले विजय मर्चेट ने 11 दोहरे शतक लगाए थे। पुजारा ने दूसरे दिन झारखंड के खिलाफ 204 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी नौ विकेट  के नुकसान पर 553 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने झारखंड के 52 रनों पर ही दो विकेट गिरा दिए हैं। पुजारा ने अपनी पारी में 355 गेंदों का सामना किया और 28 चौके लगाए।  उनके अलावा चिराग गानी ने 108 और प्रेरक मांकड़ ने 85 रनों की पारी खेली।अपनी पहली पारी खेलने उतरी झारखंड ने नाजिम सिद्दीकी (5) और शशांक राठौर (12) के रूप में दो विकेट खो दिए हैं। यह दोनों  विकेट जयदेव उनादकट ने लिए।