5 Dariya News

ऑनर ने 13,999 रुपये में लांच किया हॉली 4 प्लस

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-Nov-2017

चीन अग्रणी टेक कम्पनी हुवेई के उप-ब्रांड ऑनर ने गुरुवार को भारत में अपने हॉली 4 स्मार्टफोन लांच किया। इस फोन में 4000 एमएएच बैट्री और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन सभी ऑनर स्टोर पर तीन नवंबर से भूरे, सुनहरे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।हुवेई उपभोक्ता व्यापार समूह भारत के उपाध्यक्ष (सेल्स) पी. संजीव ने कहा, "यह फोन भारत की विविधता पूर्ण बाजार की आवश्यकता को ध्यान में रखकर और अच्छे तरीके से ग्राहकों को सेवा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है ।"इस फोन को 8.2 एमएम पतले बॉडी और मेटल फीनिश के साथ बनाया गया है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है।फोन में 2.5डी ग्लास का एचडी डिस्पले लगा हुआ है और यह इएमयूआई 5.1 के साथ एंड्रोइड 7.0 में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 435 ओक्टा-कोर-64 बिट प्रोसेसर के साथ चलता है।इसमें 3 जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है।हॉली 4 प्लस को कम रोशनी की फोटोग्राफी के लिए तैयार किया गया है। इसके लिए इसमें 12एमपी रियर कैमरे के साथ 1.25 माइक्रोमीटर सेंसर लगाया गया है। 8 एमपी के फ्रंट कैमरे में ब्यूटी मोड का विकल्प है जिससे ग्राहक 0.3 सेकें ड के स्पीड फोकस के साथ तीव्र फोटो खिंच सकते हैं।