5 Dariya News

मोदी सरकार ने 3 वर्षो में उद्योग के लिए अच्छा माहौल बनाया : महेंद्र नाथ पांडेय

5 Dariya News

लखनऊ 01-Nov-2017

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि विगत तीन वर्षो में देश में कारोबार का वातावरण तैयार किया गया जो आर्थिक महाशक्ति की ओर सधे कदमों से बढ़ते देश की सशक्त शुरुआत है। पांडेय ने वर्ल्ड बैंक की ओर से जारी की गई सूची का जिक्र करते हुए कहा कि 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैकिंग में 30 पायदान की उछाल केंद्र सरकार की आर्थिक सुधार नीति का नतीजा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह लालफीताशाही, भ्रष्टाचार, लेटलतीफी से देश को मुक्त कर व्यापार और व्यापारी अनुकूल बनाने का परिणाम है।उन्होंने कहा, "पहले बिजनेस शुरू करने में एड़ी चोटी की मशक्कत करनी पड़ती थी तो अब प्रक्रिया आसान हुई है। परमिट की प्रक्रिया और समय में कमी आई है। कारोबार के लिए कर्ज हासिल करना आसान हुआ है। छोटे शेयर धारकों के हितों में अहम कदम उठाए गए हैं। कर अदायगी आसान बनाने की दिशा में सशक्त प्रयास हुए तथा विदेशों में कारोबार करना अब पहले से आसान हुआ है।"प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह ही उप्र में भी योगी सरकार द्वारा उद्यमियों के वाणिज्यिक विवादों को निपटाने के लिए प्रदेश में 13 वाणिज्यिक अदालतों के निर्माण की पहल प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को और बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा, "मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि सभी राज्य खुद को कारोबारी हब बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने विश्व बैंक की रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जिससे स्पष्ट है कि मोदी के नेतृत्व में देश कारोबार करने के लिए सबसे सहज, सरल और सुविधाओं से परिपूर्ण होगा।"