5 Dariya News

बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर भाजपा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए कहा

यह बीते काले दौर के शुरूआती लक्ष्णों जैसा लगता है, सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा : विजय सांपला

5 Dariya News

चंडीगढ़ 31-Oct-2017

पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विजय सांपला ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिख एक सर्वदलीय बैठक (ऑल पार्टी मीटिंग) बुलाने के लिए कहा है। सांपला ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार ने पंजाब की कमान संभाली है, तब से पंजाब के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है और अब तो घटनाएं जिस तरफ इशारा कर रही हैं, वह हम सभी के लिए बहुत चिंता का विषय है। एक विचार धारा, एक धर्म विशेष, एक वर्ग विशेष के लोगों की जिस तरह एक ही तरीके से हत्याएं की जा रही हैं, इससे स्पष्ट है कि कोई न कोई शक्ति का पंजाब का धाॢमक सदभाव, अमन चैन शांति को खराब करना चाहता है। 

सांपला ने कहा कि जिस तरह अमृतसर में हिन्दू शिव सेना के जिला अध्यक्ष विक्रम शर्मा की हत्या की गई या फिर लुधियाना में राष्ट्रीय स्व्यं सेवक संघ के मुख्य शिक्षक रविन्द्र गोसाईं को शहीद किया गया या पादरी पास्टर सुल्तान मसीह हत्या की गई या उससे पहले 25 फरवरी को डेरा प्रेमियों की हत्या की गई, 14 जनवरी को हिंदू नेता अमित शर्मा की हत्या की गई, अगस्त 2016 में आरएसएस पंजाब के सह-प्रांत संघ चालक बिग्रेडियर जगदीश गगनेजा जी को शहीद किया गया, अप्रैल 2016 के माह में माता चंद कौर व शिव सेना नेता दुर्गा गुप्ता की हत्या की गई। इस सबसे साफ लगता है कि कोई एक शक्ति है, जो कि पंजाब का माहौल खराब करना चाहती है। इसे किसी बुरी समय की दस्तक समझ सजग हो सभी को एकजुट हो सुनिश्चित करना पड़ेगा कि पंजाब कहीं दोबारा उस काले दौर में न चला जाए तथा इसी लिए मुख्यमंत्री पंजाब को सर्वदलीय बैठक बुलाने का निवेदन किया है।