5 Dariya News

इंडो ग्लोबल गु्रप के विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक तरीके से प्रयोग वाले रोबोट हाथ किये तैयार

बिजली के बिना मार्किट से सस्ती दरों पर तैयार किये रोबोट हाथ

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 31-Oct-2017

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस के मकैनिकल विभाग के विद्यार्थियों अनुरद्ध मित्र, विकास,तनवीर विर्दी और सैमकेट बांसल ने एक रैबोटिकस बाज़ू तैयार की है। जिस के प्रयोग के साथ भारी वस्तुएँ आसनी के साथ उठाईं जा सकती हैं। इन विद्यार्थियों ने इस रोबोट हाथ सम्बन्धित जानकारी सांझी करते हुए बताया कि इस मशीन को बिना बिजली या बैटरी के चलाया जा सकता है, जब कि इस की कीमत भी बाज़ार से कहीं कम है। इन विद्यार्थियों ने मशीन का छोटा माडल पेश करते हुए बताया कि मशीन के साथ जुड़ी पाईपों में फलूड भर कर इस को हाईड्रोकिल बनाया गया है। जिस में सेमी आटोमैटिक, लचीलापन, कम लागत,प्रयोग में आसान और ज़रूरत अनुसार झुकने जैसे कई लाभ हैं। क्योंकि यह गियरज और लीवर के जटिल प्रणालियों की ज़रूरत को ख़त्म करते हैं। इस लिए मोशन को ठोस मशीन अंगों का प्रयोग में स्लो होने से बिना ट्रांसमिटर लगाया जा सकता है।

इंडो ग्लोबल गु्रप के सी ई ओ मानव सिंगला   ने जानकारी सांझी करते हुए बताया  कि इस मशीन की परख पहले हो चुकी है। जिस की सहायता के साथ हलके भार उठाने के लिए प्रयोग हो सकती है। जब कि इस मशीन के जोड़े ज़रूरत अनुसार बदलते हुए किसी भी हलके काम का प्रयोग के लिए की जा सकती है।इंडो ग्लोबल गु्रप के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन द्वारा छात्रों को हमेश कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया जाता है। किसी भी नए प्रोजैक्ट संबंधी हर गाइड लाइन भी स्टाफ द्वारा दी जाती है। चेयरमैन सिंगला अनुसार उन द्वारा अपने स्टाफ को किसी भी खोज के लिए छात्रों की मदद करने के लिए आदेश दिए गए हैं।चेयरमैन सिंगला ने इन छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रोजैक्ट की लाइव डेमोस्ट्रेशन भी ली गई जो पूरी तरह सफल रही।