5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के एथलीटों का जि़ला एथलेटिक मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन

राज स्तरीय मुकाबलों के लिए हुआ चयन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 31-Oct-2017

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के एथलीटों  ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज स्तरीय मुकाबलों के लिए चयन हुआ है। मोहाली के सैक्टर 78 में हुए जि़ला स्तरीय मुकाबलों में अंडर 14 कैटागरी में साहिल गोधरा ने लम्बी छलांग में स्वर्ण पदक जीता है। जब कि 200 मीटर सपिर्ट दौड़ में कशिश कुमार ने रजत पदक जीता है। इन दोनों खिलाडिय़ों की मोहाली जि़ले की तरफ से राज स्तरीय मुकाबलों के लिए चयन हो गई है।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रमनजीत घूमने ने दोनों खिलाडिय़ों और उन के प्रशिक्षक परजिन्दर सिंह को बधाई दी। प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने इस मौके कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अटूट अंग हैं। हर विद्यार्थी को पढ़ाई साथ साथ खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। एक बच्चा बड़ा हो कर एक बेहतरीन नागरिक तो ही बन सकता है यदि वह शारीरिक और मानसिक तौर पर तंदरुस्त हो।इस लिए खेल एक बच्चो के व्यक्तित्व को निखारने के लिए बहुत ज़रूरी हैं।इस लिए शैक्षिक अदारे अपने बेहतरीन रोल अदा करते हैं। प्रिंसिपल घुम्मण की तरफ से विजेता रहने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया गया।