5 Dariya News

उप्र : किसानों ने गन्ने की होली जलाई, सरकार को दी चेतावनी

5 Dariya News

लखनऊ 28-Oct-2017

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने गन्ना समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मांग को लेकर गन्ने की होली जलाई। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। किसानों का कहना था कि सरकार ने मात्र 10 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य वृद्धि कर उनके साथ भद्दा मजाक किया है। सरकार ने अपने संकल्प पत्र में गन्ना का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने समर्थन मूल्य को 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 325 रुपये ही किया है। यह उनके साथ धोखा है।किसानों का कहना था कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।गन्ने के साथ-साथ किसानों ने आलू और धान के समर्थन मूल्य को भी बढ़ाने की मांग की है।इस दौरान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के सामने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।