5 Dariya News

'सरदार मोहम्मद' आपकी धार्मिक भावनाओं पे गहरा असर छोड़ेगी

फिल्म ३ नवंबर २०१७ को होगी रिलीज़

5 Dariya News

लुधियाना 27-Oct-2017

अपने देश में धर्म हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। धर्म को ले कर लड़ाइयों से ले कर धर्म के लिए एक साथ होना, हमने यह सब देखा है। जब भी धर्म पे कोई फिल्म बनती है तो वो समाज की आँखें खोलने के लिए बहुत बढ़ा किरदार निभाती है और लोगों के दिलों पर बड़ी आसानी से छा जाती है। 'रब्ब दा रेडियो' की अपार सफलता के बाद तरसेम जस्सड़ और टीम एक बार फिर आ रहे हैं दिल को छू जाने वाली फिल्म 'सरदार मोहम्मद' लेकर। यह कहानी उस आदमी के बारे है जो अनेकता में एकता पर विश्वास रखता है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।तरसेम जस्सड़ फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं और यही ही नहीं फिल्म की पूरी कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी प्रतिभाशाली तरसेम जस्सड़ द्वारा लिखे गए हैं। उनकी विशिष्टता  दिखाई देगी, जो कि फिल्म में चार चाँद लगा देगी। फिल्म में फीमेल लीड में मैंडी तक्खर नज़र आएँगी। बाकी की स्टारकास्ट में करमजीत अनमोल, सरदार सोही, राणा जंग बहादुर, नीता मोहिंद्रा, राहुल जुंगराल, मंजीत सिंह, हर्षजोत कौर और नीतू पंधेर शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन किया है हैरी भट्टी ने। फिल्म के गीत शानदार तरीके से गाये हैं तरसेम जस्सड़ और कुलबीर झिंजर ने। संगीत दिया है आर. गुरु ने। गीत लिखे हैं तरसेम जस्सड़, कुलबीर झिंजर और नरिंदर बाठ ने। 

फिल्म का ट्रेलर और सभी गीत यूटयूब पर वाइट हिल म्यूज़िक चैनल पे उपलब्ध होंगे।तरसेम जस्सड़ ने कहा, "सरदार मोहम्मद के लिए शूटिंग करना एक मज़ेदार अनुभव था। मुझे लगता है यह फिल्म धर्म की सभी बंदिशों को तोड़ देगी और लोगों को प्यार की नयी परिभाषा देगी। मैं घबराया हुआ हूँ लेकिन 'सरदार मोहम्मद' के लिए बहुत उत्साहित भी हूँ। मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शकों ने जैसे मेरी पहली फिल्म को प्यार दिया, वैसे ही इस फिल्म को भी प्यार देंगे।"निर्माता मनप्रीत जौहल ने कहा, "हम इस फिल्म के लिए बहुत आशावादी हैं। मैं और मेरी टीम कुछ अलग तरह की फ़िल्में लेकर आने की कोशिश कर रहे हैं, जो हमें आम इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अलग बनाता है। 'सरदार मोहममद' लोगों पर एक सकारात्मक असर छोड़ेगी और मैं उम्मीद करता हूँ कि तरसेम जस्सड़ की विशिष्टता भरा काम सब को पसंद आयेगा।"निर्देशक हैरी भट्टी ने कहा, "हमारी पहली फिल्म को बहुत प्यार मिला। इस टीम के साथ दोबारा काम करना सच में मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा। सेट पर माहौल बहुत बढ़िया था और हमने 'सरदार मोहम्मद' को फिल्माते हुए बहुत मज़ा किया। मुझे विश्वास है कि लोग तरसेम की कला और कहानी को बहुत प्यार देंगे।"यह फिल्म भारत में मुनीश साहनी की कंपनी 'ओमजी ग्रुप' और विदेशों में वाइट हिल स्टूडियोज की तरफ से वितरित की जाएगी। फिल्म का निर्माण किया है मनप्रीत जौहल और वेहली जनता प्रोडक्शन की तरफ से। फिल्म ३ नवंबर २०१७ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।