5 Dariya News

बंगाल के खिलाफ डिफेंस को मजबूत करना है : प्रदीप नरवाल

5 Dariya News

चेन्नई 25-Oct-2017

पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल का कहना है कि गुरुवार को बंगाल के खिलाफ प्रो-कबड्डी सीजन-5 के क्वालीफायर-2 के मैच के लिए उनकी टीम को अपना डिफेंस मजबूत करना होगा। प्रदीप ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पटना की रेडिंग अच्छी है, लेकिन अगर फाइनल में प्रवेश करना है तो कमजोर डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत है। पुनेरी पल्टन के खिलाफ मंगलवार को खेले गए एलिमिनेटर-3 के मैच में प्रदीप के शानदार प्रदर्शन की मदद से पटना ने हारी हुई बाजी को जीता और तीसरी बार खिताबी जीत हासिल करने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा।पटना ने सीजन-3 और सीजन-4 में कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया था और इसके तहत अगर वह इस बार फाइनल में जीत हासिल करती है, तो वह जीत की हैट्रिक बनाएगी।बंगाल को एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं हुई है। इस लीग में पटना से तीन बार उसकी भिड़ंत हुई है, जिसमें दो मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मैच में उसने पटना को मात दी।लीग में मंगलवार को खेले गए क्वालीफायर-1 के मैच में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने बंगाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इस कारण, बंगाल का सामना क्वालीफायर-2 में पटना से होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' की स्थिति वाला है।प्रदीप इस सीजन में 300 रेड अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ने बंगाल के खिलाफ क्वालीफायर-2 मैच के बारे में कहा, "वैसे तो सारी चीजें मैच के दिन के प्रदर्शन पर आधारित हैं, लेकिन अगर हमें जीत हासिल करनी है तो हमें हर ओर से अपना अच्छा प्रदर्शन देना होगा।"प्रदीप ने कहा, "मेरी टीम में रेडिंग की जिम्मेदारी मैं और मोनू गोयट मुख्य रूप से संभालेंगे, लेकिन हमें अपनी कमजोर डिफेंस को बेहतर करना होगा। फाइनल में पहुंचना है, तो बंगाल के खिलाफ डिफेंस का मजबूत होना बहुत जरूरी है।"इस साल लीग में चार नई टीमों ने कदम रखा, जिसमें से एक गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स भी है। गुजरात लीग में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंच चुकी है। गुजरात के कोच मनप्रीत सिह ने लीग में ग्रुप-स्तर के मैचों के दौरान कहा था कि फाइनल में उनकी टीम का पहुंचना उसके प्रदर्शन पर आधारित है, लेकिन वह अपनी टीम के साथ पटना के किसी भी मैच में प्रदीप को सुपर-10 नहीं मारने देंगे। मनप्रीत के इस बयान पर प्रदीप ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "हमारी टीम अगर फाइनल में पहुंचती है, तो मैं निश्चित तौर पर सुपर-10 मारकर मनप्रीत के इस कथन को गलत साबित करने की पूरी कोशिश करूंगा।"प्रदीप ने कहा, "हमारी टीम अगर फाइनल में पहुंचती है, तो गुजरात के खिलाफ मैच रोमांचक होने के साथ-साथ बहुत मुश्किल भी होगा, क्योंकि उसका डिफेंस और रेडिंग दोनों ही बेहतरीन हैं।" पटना के कप्तान ने कहा, "गुजरात के खिलाफ फाइनल के मैच में हम 'या तो कटेंगे या जीतेंगे' के इरादे से उतरेंगे, तभी जीत संभव होगी। नहीं, तो नई टीम खिताब ले जाएगी और हम हैट्रिक नहीं मार पाएंगे।"