5 Dariya News

बिजली के बिलो में भारी बढौतरी का दिवाली उपहार दे कर गरीब के घर का दिवाला निकाला - तरूण चुग

बिजली बिलो में 12 प्रतिशत कैप्टन टैक्स व शहरी क्षेत्रों में 2% अलग से नवजोत सिधु टैक्स निदनीय व जनता से धोखा - चुग

5 Dariya News

चण्डीगढ 23-Oct-2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री तरूण चुग ने बयान जारी कर कहा की पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर गुरदासपुर लोकसभा की जीत का इतना नशा चढा है की चुनाव का परिणाम आये 7  दिन भी नही बीते थे की कांग्रेस सरकार द्वारा अप्रैल 2017 से पंजाब के घरेलु व व्यवसायिक केन्द्रो,छोटे दुकानदारो के बिजली बिलो में 12 प्रतिशत तक बढौती कर दी है व शहरी क्षेत्रों में इसके इलावा 2% अलग  से नवजोत सिंह सिधु टैक्स लगेगा। उन्होने इस दोनो बढोतरी के निर्णय की तीव्र अलोचना करते हुये इस कदम को गरीब जनता के साथ धोखा करार दिया। 2 तरह से बिजली दर बढाने के तुगलकी फरमान को  गरीबो को सामूहिक फांसी पर चढाना करार देते हुये कहा की कैप्टन सरकार ने गरीबो को नीला कार्ड का आटा दाल तो पहले ही बंद कर दिया था अब यह फरमान गरीब के घर के बजट को हिला कर रख देगा।चुग  ने कहा की सरकार ने 500 युनिट बिजली खपत करने वाले परिवारो के बिलो में 80 पैसे प्रति युनिट बढाने , छोटे उद्योगो की दर 65 पैसे प्रति युनिट बढाने जो लगभग 12% से ज्यादा बनता है उसके इलावा 2%  शहरी क्षेत्र में नवजोत सिंह सिधु टैक्स लगाने से बिजली के दाम बढाने के कदमो की कटू अलोचना करते हुये इसे कैप्टन सरकार का गरीब विरोधी कदम करार दिया। श्री चुग ने कहा की गुरदासपुर उपचुनाव जीत  कर कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की गरीब जनता के बिजली के बिलो में भारी बढौतरी का दिवाली उपहार दे करके गरीब के घर का दिवाला निकाल कर चुनावो की वायदाखिलाफी का एक और सबुत दिया है।  श्री चुग ने  कहा की विधानसभा चुनावो में पंजाब की जनता से किये सभी वायदो को पुरा करने में नाकाम कैप्टन सरकार ने गरीब जनता व औद्योगिक व व्यवसायिक दुकानदारो के बिजली के बिलो में भारी वृद्वि करने का  फैसला लेकर अपनी कथनी व करनी में भारी अन्तर को प्रमाणित किया है। श्री चुग ने कहा की किसानो का 90 हजार करोड का कर्जामाफ करने , हर घर नौकरी देने , बेरोजगार युवाओं को 2500 भता देने , शगुन  स्कीम में 51000 रूप्ये देने , हर युवा को स्मार्ट फोन देने में असमर्थ सरकार अब गरीब जनता पर बिजली के दाम बढा कर असहनीय बोझ डाल रही है। श्री चुग ने कैप्टन सरकार से बढायी गई बिजली की दरो पर  अविलम्ब रोक लगानेे व अपने चुनावी वायदो को शीघ्र पुरा करने की मांग की।