5 Dariya News

शिंजो आबे का उत्तर कोरिया पर कड़े रुख का संकल्प

5 Dariya News

टोक्यो 23-Oct-2017

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया के मसले पर कड़ा रुख अख्तियार करने का आश्वासन दिया है। सीएनएन के मुताबिक, आबे ने रविवार रात मीडिया से कहा, "मेरा तात्कालिक काम उत्तर कोरिया से निपटना है।"उन्होंने कहा, "मैं कूटनीति के मामले में सख्त रुख रखूंगा। लोगों द्वारा मिले जनादेश के साथ मैं कूटनीति को लेकर अपने अधिकार का प्रयोग करूंगा।"आबे ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके द्वारा एक्जिट पोल में अपने गठबंधन की जीत का अनुमान जताने के बाद यह बात कही थी। उल्लेखनीय है कि आबे के नेतृत्व वाले गठबंधन ने रविवार को हुए आम चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ शानदार जीत हासिल कर ली है।सीएनएन के मुताबिक, उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे के बीच आबे ने जापान के संविधान में संशोधन के लिए 2020 तक की समय सीमा निर्धारित की है। संविधान के वर्तमान प्रारूप के अनुसार, जापान सशस्त्र सेनाएं गठित नहीं कर सकता।आबे ने एनएचके के एक्जिट पोल के नतीजों के बाद कहा था, "मैं इस जीत को बेहद विनम्रता के साथ स्वीकार करूंगा।"