5 Dariya News

क़र्ज़ माफी संबंधी किसानों को गुमराह करने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह अकालियों पर बरसे

स्कीम के ऐलान के दौरान विधान सभा के सत्र में न आने पर बादल को किया सवाल

5 Dariya News

चंडीगड़ 22-Oct-2017

पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे में 10 लाख 25 हज़ार किसानों के लिए सीधे तौर पर लाभप्रद साबित होने वाली सरकार की 9500 करोड़ रुपए की कृषि कजऱ् माफी स्कीम संबंधी लोगों को गुमराह करने के लिए शिरोमणी अकाली दल की सख्त आलोचना की है।सूबा सरकार विरुद्ध झूठे और निराधार दोष लगा कर लोगों की भावनाओं से खेलने के लिए शिरोमणी अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल पर बरसते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री  अपने 10 वर्षो के कार्यकाल दौरान किसानों एवं अन्य वर्गों के लिए एक भी कदम उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे जबकि अब कांग्रेस की सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए उठाये जा रहे कदमों की निंदा की जा रही है।इस वर्ष के जून महीने में विधान सभा में अपनी सरकार द्वारा कृषि  क़र्ज़ माफी स्कीम के किये ऐलान का जि़क्र करते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बादल ने तो विधानसभा के इस सत्र में इस समय दौरान चेहरा भी नहीं दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में उस समय इस मुद्दे पर अकालियों के पास सरकार की बात सुनने का सब्र ही नहीं था। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि अकालियों के पास साकारत्मक कार्यक्रम नहीं है बल्कि वह अपनी राजनैतिक नेतागीरी चमकाने के लिए ऐसे राजनैतिक ढकोसला का ही सहारा ले रहे हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाकारत्मक एजंडे को उभारने विरुद्ध अकालियों को चेतावनी देते हुये कहा कि पंजाब के लोग अब अकालियों के ऐसे झंसे में आने वाले नहीं और न ही सूबा निवासी ऐसी चालों को सहन करेंगे क्योंकि वह शांति से रहने पर आगे बढऩा चाहते हैं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकालियों को सिफर् अपने राजनैतिक और निजी हितों से ही सरोकार है और उन्होंने गत् इन वर्षो में पंजाब और यहां के लोगों की तरक्की और भलाई के लिए सोचने की बजाय निजी हितों को ही पाला है।अकाली दल की कोर कमेटी द्वारा क़र्ज़ माफी संबंधी सरकार के नोटिफिकेशन को रद्द करने पर कठोर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुये मुख्य मंत्री ने प्रकाश सिंह बादल और पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को क़र्ज़ माफी के मुद्दे पर उनकी तरफ से लगाऐ दोषों में से एक दोष भी साबित करने की चुनौती दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बादल अपने शासनकाल दौरान किसानों के भले के लिए एक भी कदम उठाने में नाकाम रहे हैं और अब गत् अकाली -भाजपा सरकार से विरासत में मिले खाली खजाने के बावजूद कांग्रेस सरकार द्वारा उठाये  जा रहे किसान भलाई कदमों की अपेक्षा करने के लिए बादल ढीठ बनने की हद पर जा पहुंचे हैं।कई सरकारी स्कूलों को बंद करने संबधी अकाली दल की तरफ से लगाऐ दोषों संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली एक बार फिर सत्य को तोड़-मरोड़ कर पेश करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में सरकार ने 20 विद्यार्थियों से कम की संख्या वाले 800 सरकारी स्कूलों का एक किलोमीटर के घेरे में के साथ लगते स्कूलों में विलय करने का फ़ैसला लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली -भाजपा सरकार ने बाकी क्षेत्रों की तरह सूबे का शिक्षा ढांचा भी तहसनहस कर दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्कूल, कालेज और तकनीकी संस्थान का स्तर बुरी तरह गिर गया था और उनकी सरकार सूबे के शिक्षा ढांचे को पुन: पटरी पर लाने के लिए कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों का शेष स्कूलों में विलय करने के फ़ैसले से अध्यापक अमलो का प्रयोग बेहतर ढंग के साथ किया जायेगा क्योंकि जो बादलों की कमजोर नीतियों के कारण अध्यापकों की बहुत अधिक कमी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फ़ैसले का विद्यार्थियों पर कोई नाकारत्मक प्रभाव पडऩे की संभावना को रद्द कर दिया है।मुख्य मंत्री ने कहा कि बादलों ने सूबे में शिक्षा, स्वास्थय, उद्योग और कृषि समेत प्रत्येक क्षेत्र का बेड़ागर्क कर दिया और विधान सभा मतदान में पंजाब निवासियों ने अकालियों को ऐतिहासिक हार देकर इसलिए सबक भी सिखाया।उन्होंने कहा कि अकाली दल अब पंजाब के लोगों को अपने तरफ खींचने के लिए तरस रहा है और इसलिए हर किस्म की चालबाज़ी का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब बादलों द्वारा उनको ओर बुद्धू बनाने के झांसे में नहीं आऐंगे।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के लोगों ने अकालियों को सूबे के विकास पर तरक्की करने के लिए 10 साल दिए थे परन्तु बादल लोगों की आशाओं पर खरा उतरनेा में पूरी तरह असफल रहे। इसके विपरीत बादलों ने इस समय लोगों को लूट -लूट कर अपनी, जेबों भरने के लिए इस्तेमाल किया जिससे सूबे का खज़ाना खाली होने के कारण लोगों पर बेतहाशा बोझ पड़ा। उन्होंने कहा कि सूबे के हित में उनकी सरकार का समर्थन और सहयोग करने की जगह अकाली पुन: गंदी खेल खेलने की तरफ चल पड़े हैं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस के मैनीफैस्टो में किये एक-एक वायदे को लागू करने के लिए वचनबद्ध है और अकालियों द्वारा विरासत में दिए आर्थिक संकट की परवाह किये बिना सूबे को फिर विकास और तरक्की की राह पर लाने के तरीके ढूंढना जारी रखेगी।