5 Dariya News

सरकारी स्कूलों में ताला लगाने की बजाए केजरीवाल सरकार से सीख लें कैप्टन अमरिन्दर सिंह- अमन अरोड़ा

दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों से हट कर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं बच्चे- अमन अरोड़ा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Oct-2017

पंजाब में सैंकड़ों सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की कारवाई की जोरदार विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सलाह दी है कि वह सरकारी स्कूलों को ताले लगाने की बजाए दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से सीख ले कर सूबे के दयनीय हो चुकी सरकारी स्कूल शिक्षा के स्तर को ऊंचा करें।आप की ओर से जारी सांझे प्रैस बयान के द्वारा पार्टी के सह-प्रधान और विधायक अमन अरोड़ा, विधान सभा में उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके, प्रो. बलजिन्दर कौर, कुलतार सिंह रंधावा, हरपाल सिंह चीमा, प्रिंसिपल बुद्धराम, अमरजीत सिंह सन्दोआ (सभी विधायक) ने कहा कि 800 से अधिक सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की कार्यवाही तुरंत रोकी जाए।आप विधायक ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मुख्य मंत्री के तौर पर कल्याणकारी सरकार (वैलफेयर स्टेट) की शिक्षा और सेहत जैसी प्राथमिक जिम्मेवारियों से भगौड़ा नहीं होना चाहिए, क्योंकि पंजाब के लोगों ने बड़ी आशा के साथ कैप्टन की सरकार बनाई है।पार्टी के सह-प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि जिन सैंकड़ों सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 20 से भी नीचे आ रही है, इसमें बच्चों या माता-पिता का कसूर नहीं बल्कि यह पंजाब सरकार की सरकारी स्कूलों प्रति नीयत और नीति का नतीजा है। इस लिए आम आदमी पार्टी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को नम्रता सहित निवेदन करती है कि वह (कैप्टन) अपनी शिक्षा मंत्री को साथ ले कर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मुनीश सिसोदिया के पास जाएं और सरकारी स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी सुधार लाने वाले शिक्षा माडल को समझ कर सच्ची नीयत से पंजाब में लागू करें। अमन अरोड़ा ने बताया कि इस अकादमिक सैशन दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों का नतीजा प्राईवेट स्कूलों की अपेक्षा 9 प्रतिशत ज़्यादा रहा। नतीजे के तौर पर दिल्ली के लोगों का सरकारी स्कूलों में इतना विश्वास बढ़ गया है कि मां-बाप ने हजारों बच्चे प्राईवेट स्कूलों से  हटा कर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा दिए हैं। सिर्फ सरकारी सर्वोद्या कोएड स्कूल रोहनी सैक्टर 21 में 900 बच्चे प्राईवेट स्कूलों में से नाम कटवा कर दाखिल हुए। 

इस लिए कैप्टन सरकार को दिल्ली सरकार के शिक्षा माडल को पंजाब में लागू करके सरकारी स्कूलों का शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाना चाहिए जिससे हर गरीब-अमीर के बच्चे को शिक्षा के बराबर मौके मिल सकें। आप विधायक ने कहा कि जो 800 प्राईवेट स्कूल बंद किये जा रहे हैं। उन गांव/मोहल्लों के बच्चों का दूसरे स्कूलों में जाने आने का क्या प्रबंध किया है और इन स्कूलों के अध्यापकों की खत्म हो रहे पदों का हिसाब आम आदमी पार्टी अगामी विधान सभा सैशन में लेगी।इसके इलावा आप इन प्रभावित इलाकों में लोगों को साथ मिल कर सरकारी स्कूल शिक्षा के मुद्दे पर लोग लहर खड़ी करेगी।