5 Dariya News

किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले कैप्टन सरकार- भगवंत मान

लहरागागा के किसानों पर पराली को आग लगाने का केस तुरंत रद्द करने की मांग की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Oct-2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने लहरागागा विधान सभा हलके के गांव बखोरा के आधा दर्जन किसानों पर पराली को आग लगाने के मामले में केस दर्ज करने का विरोध करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार सूबे के किसानों का सब्र का इम्तिहान न ले।आप द्वारा जारी प्रैस बयान के द्वारा पार्टी के सूबा प्रधान और संगरूर से मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान और सह-प्रधान और सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मांग की है कि वह अपने आधिकारियों को तुरंत पर्चा रद्द करने के हुक्म दें जिससे किसान विरोधी यह सिलसिला आगे न बढ़े।आप नेताओं ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (ऐनजीटी) के दिशा-निर्देशों की आड़ में किसानों पर जुर्माना और पर्चे करने का कैप्टन सरकार को तब तक कोई अधिकार नहीं जब तक सरकार ऐनजीटी की रिपोर्ट के पैरा नंबर 14 की मदों को अपने पर लागू नहीं करती।  भगवंत मान और अमन अरोड़ा ने कहा कि किसान खुद पराली को आग लगाना नहीं चाहता बल्कि इस समस्या का हल चाहता है जबकि हल पंजाब सरकार के पास है। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को घेरते हुए आप नेताओं ने कहा कि यदि मुख्य मंत्री पंजाब के किसानों प्रति संजीदा होते तो न केवल 6 महीनों में चुनावों के समय समूचे कर्जे माफी वाले लिखित वायदे पर खरा उतरते बल्कि ऐनजीटी के दिशा निर्देशों अनुसार पराली की समस्या के समाधान के लिए जरुरी यंत्र,  समान और वित्तीय साधन किसानों को मुहैया करवाते, परंतु कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री बनने के बाद पंजाब के लोगों की प्रवाह करनी ही छोड़ गए हैं, जिसके चलते निराश हुए किसानों और खेत मजदूरों में आत्महत्याओं का मन्दभागा रुझान बढ़ गया है।भगवंत मान और अमन अरोड़ा ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने पराली को आग लगाने के आरोप में लहरागागा हलके के किसानों विरुद्ध दर्ज किये केस वापस न लिया तो आप की संगरूर इकाई जिला हैडक्वाटर का घेराव करेगी।जिक्रयोग्य है कि आम आदमी पार्टी पराली को आग लगाने की समस्या के सम्बन्ध में ऐनजीटी की रिपोर्ट समेत मांग पत्र सभी जिले के डिप्टी कमीशनरों के द्वारा पंजाब सरकार को पहले ही दे चुकी है। जिसमें ऐनजीटी के बहाने से किसानों को तंग परेशान न करने की अपील की गई।