5 Dariya News

मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स में 194 अंकों की गिरावट

5 Dariya News

मुंबई 19-Oct-2017

विक्रम संवत 2074 की शुरुआत के पहले दिन गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में शाम को हुए विशेष मुहूर्त कारोबार में गिरावट के साथ ही बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 194.39 अंकों यानी 0.60 फीसदी और निफ्टी में 64.30 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 194.39 अंकों यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 32,389.96 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 32656.75 पर खुला और एक घंटे के कारोबार में 32663.06 के ऊपरी और 32319.37 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई का मिडकैप सूचकांक 39.56 अंकों की गिरावट के साथ 16076.42 पर बंद हुआ। स्मालकैप सूचकांक में 18.05 अंकों की तेजी रही और यह 17081.44 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.30 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 10146.55 पर बंद हुआ। निफ्टी 10210.35 पर खुला और एक घंटे के कारोबार में 10211.95 के ऊपरी और 10123.25 के निचले स्तर को छुआ।