5 Dariya News

इराक : प्रधानमंत्री ने किर्कुक से शिया लड़ाकुओं को निकालने के आदेश दिए

5 Dariya News

बगदाद, 19-Oct-2017

इराक के प्रधानमंत्री ने बुधवार को किर्कुक प्रांत से सरकार समर्थक शिया लड़ाकुओं को निकालने के आदेश दिए, जिन्होंने उत्तरी क्षेत्र से कुर्द बलों को निकालने के सफल अभियान में भाग लिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि इराकी सैन्य संयुक्त अभियान के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबादी ने उन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है, जिन्होंने नागरिकों के बीच दरार पैदा करने के उद्देश्य से नफरत, जाति व संप्रदायवाद और झूठी जानकारियां फैलाईं। राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी बलों के समर्थन से स्थानीय पुलिस किर्कुक की सुरक्षा संभाल रही है। प्रधानमंत्री ने प्रांत में किसी अन्य हथियारबंद समूह की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगा दिया है।उन्होंने जोर देकर कहा कि इराकी सुरक्षा बलों को नागरिकों और उनकी संपत्तियों की हिफाजत करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति-संप्रदाय के हों। इस प्रांत में अरबों, कुर्दो और तुर्की लोगों की मिलीजुली आबादी रहती है। जब इराकी बलों ने कुर्दिश पेशमेरगा लड़ाकों से किर्कुक को दोबारा हासिल करने के लिए अभियान चलाया तो यहां से हजारों कुर्द परिवार भागकर स्वायत्तशासी कुर्दिस्तान चले गए।