5 Dariya News

शशि लोहिया आवाज़-ए-हिंदुस्तान के उत्तराखंड व हिमाचल नियुक्त - वीरेश शांडिल्य

दूषित राजनीति से उत्तराखंड भी अछूता नहीं-वीरेश शांडिल्य

5 Dariya News

हल्द्वानी ( उत्तराखंड) 15-Oct-2017

आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक आतंकवाद विरोधी नेता वीरेश शांडिल्य आज दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे l यहाँ पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया l हल्द्वानी के निजी रेस्तरां में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश के विकास में कोई सबसे बड़ी बाधा है तो वह पॉलीटिकल टैररिज्म है। उन्होंने कहा कि भारत को अगर विकास के रास्ते पर आगे ले जाना है तो राजनेताओं को आपसी आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला बंद करना होगा । उन्होंने कहा कि आज देश के अधिकतर राज्यों में दूषित राजनीति फैली हुई है और सत्ता में आते ही पूर्व मंत्रियों पर जांच बिठाना आम बात बन चुकी है। देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रह गया है। शांडिल्य ने कहा आज विकास के मुद्दों से ज्यादा अहम राजनीतिक मुद्दे बन चुके हैं। शांडिल्य ने कहा कि ऐसे में अब समय आ गया है कि देशवासी इस दूषित राजनीति को समाप्त करने के लिए स्वयं आगे आएं। उन्होंने कहा कि संगठन पॉलीटिकल टैररिज्म, इकोनॉमिकल टैररिज्म, भ्रूण हत्या, टोल टैक्स और झूठे रेप केसों के खिलाफ एक अभियान छेड़े हुए है व उसको और तेज किया जाएगा।वीरेश शांडिल्य ने इस दौरान उद्योगपति शशि लोहिया को राष्ट्रीय संगठन आवाज़-ए-हिंदुस्तान का उत्तराखंड व हिमाचल का प्रभारी नियुक्त किया,शशि लोहिया ने शांडिल्य को आश्वासन दिया की वह उत्तराखंड व हिमाचल में संगठन को मजबूत करेंगे l इस मौके पर संगठन के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष जसमीत जस्सी,राष्ट्रीय सचिव सुनील गोयल व प्रदेश सचिव मदन भारद्वाज,बजरंग दास आदि मौजूद थे l वीरेश शांडिल्य ने कहा जल्द संगठन के उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी l 

2002 व 2007 में दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा लेकर जाने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा की वह एक बार फिर 31 दिसम्बर को देश में आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन तैयार करने के लिए आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाल रहे है व यह यात्रा संसद भवन से शरू होकर कश्मीर लाल चौंक तक जाएगी व यात्रा के साथ 500 गाड़ियों का जत्था होगा l यात्रा को हरी झंडी शहीद परिवारों के परिजन देंगे l शांडिल्य ने उत्तराखंडवासियों को भी यात्रा से जुड़ने का का निमंत्रण दिया l उन्होंने कहा यात्रा पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से होते हुए में कश्मीर में प्रवेश करेगी । शांडिल्य ने कहा अगर मोदी सरकार चाहती है की भ्रूण हत्या बंद हो जाए तो मोदी सरकार को बेटी की शिक्षा मुफ्त करनी होगी और नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान में संशोधन करना होगा और इसे बेटी बचाओ बेटी मुफ्त पढाओं करना होगा तब बेटी भ्रूण में मरनी बंद हो जायेगी l शांडिल्य ने कहा बेटी ने चाहे स्कूल से लेकर कॉलेज तक युपीएससी,डॉक्टर,इंजीनियरिंग,लॉ चाहे कुछ भी करना हो उसकी शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए l उन्होंने कहा इसके लिए संगठन ने प्रधानमंत्री से समय मांग लिया है और जल्द इसको लेकर ज्ञापन दिया जायेगा l शांडिल्य ने मोदी से मांग की है कि कश्मीर में अमन लाना है तो 370 खत्म की जाये और रणबीर पैनेल कोड कानून को रद्द कर आईपीसी सीआरपीसी और भारत का संविधान लागू हो । उन्होंने कहा जिस दिन ऐसा हुआ उस दिन लाहौर पर भी भारत का तिरंगा होगा उन्होंने कहा मोदी महबूबा मुफ्ती सरकार ने नाता तोड़ कश्मीर से 370 हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए व उन्होंने कहा महबूबा मुफ़्ती ने ब्यान दिया की अगर कश्मीर से 35-ए खत्म हुआ तो कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं होगा इस ब्यान के बाद भाजपा पीडीपी से नाता तोड़े व महबूबा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करें व मोदी सरकार व भाजपा श्वेत पत्र जारी करें की इस बयान के बाद वह मुफ़्ती का समर्थन करते हैl वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन देश में टोल टैक्सों को हटवाने की मुहिम छेड़े हुए है उन्होंने कहा टोल टैक्स आतंकी टैक्स है जीएसटी के बाद टोल टैक्स बंद होने चाहिए उन्होंने कहा जब गाडी लेते समय 14 प्रतिशत रोड टैक्स लिया जाता है तो फिर टोल टैक्स द्वारा अवैध वसूली क्यों इसके लिए जल्द वह नितिन गडकरी से मुलाक़ात करेंगे l श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने मोदी को इस युग का कृष्ण व त्रिवेंद्र रावत को उनका अर्जुन बताया l  

श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा भगवती जागरण में जो हिन्दू देवी-देवताओं की झांकियां बनायीं जाती है इसके लिए तुरन्त हिन्दू तख़्त गंभीर फैंसला लेगा और आने वाले समय में ऐसी झांकियां बंद करवाएगा की यह देवी - देवताओं का अपमान है । उन्होंने कहा कि हिन्दू तख़्त हिन्दू समाज की सैंकड़ो साल पुरानी परंपरा है और यह हिन्दू धर्म को मजबूत करने के लिए बनायीं गयी थी और जूना अखाड़ा के जगद्गुरु पंचानंद गिरी के नेतृत्व में काम कर रहा है उन्होंने कहा ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दू व सनातन समाज के प्रचार व सुरक्षा के लिए धर्मवीर की जल्द नियुक्ति की जायेगी । शांडिल्य ने कहा कि रामायण व गीता को साइकिल व गाड़ियों में लेकर आने वालों के खिलाफ श्री हिन्दू तख़्त कड़ी कार्रवाई करेगा और रामायण व गीता का प्रकाश पालकी में लाकर किया जाये इसके लिए हिन्दू तख़्त ठोस कदम उठाएगा । आने वाले समय में इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तख़्त कार्रवाई करेगा । शांडिल्य ने कहा जल्द हिंदुओं का सबसे पवित्र स्थान हरिद्वार में श्री हिन्दू तख़्त की एक पीठ स्थापित की जाएगी और तख़्त की गद्दी पर तमाम अखाड़ों से एक-एक सन्त लिया जाएगा । शांडिल्य ने कहा समय-समय पर हिन्दू तख़्त द्वारा धर्म चर्चाओं का आयोजन कर युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के गौरवमय इतिहास से अवगत करवाया जाएगा व पावन ग्रंथ रामायण के पाठ के लिए मंदिरों से बाहर लेकर जाने के लिए विशेष प्रकार की पालकी की व्यवस्था की जाएगी ।