5 Dariya News

मेट्रो किराया वृद्धि के खिलाफ आप का प्रदर्शन

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Oct-2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली मेट्रो के किराए में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को एक जुलूस निकाला, जो यहां केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन के आवास पर समाप्त हुआ।पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "आप कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक से हर्षवर्धन के आवास तक जुलूस निकाला, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे।"बयान के अनुसार, "प्रदर्शनकारी हाथों में लाल गुलाब लेकर वहां गए थे, मंत्री से यह अनुरोध करने के लिए कि वह दिल्ली के निवासियों का साथ दें और मेट्रो किराया कम कराएं..दिल्ली के नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया है।"बयान में कहा गया है, "आज इस किराया वृद्धि से शहर संकट में है और उनकी मदद चाहता है।"उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 10 अक्टूबर से, मई में की गई वृद्धि के बाद साल में दूसरी बार, किराया बढ़ा दिया। यात्री और विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं।