5 Dariya News

विजिलेंस ने 18 कर्मचारी रिश्वत लेते दबोचे, 5 दोषी कर्मचारियों को अदालत द्वारा सज़ा और जुर्माने

भ्रष्टाचार केसों की जांच के लिए 4 विजिलेंस जांच दर्ज

5 Dariya News

चंडीगड़ 12-Oct-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरुद्ध शुरु किये अभियान के अंतर्गत सितम्बर महीने दौरान कुल 17 छापे मारते हुये18 सरकारी कर्मचारियों को विभिंन केसों में रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया जिनमें में राजस्व विभाग के 5 कर्मचारी, पुलिस विभाग के 7 और दूसरे विभिंन विभागों के 6 कर्मचारी शामिल हैं।विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गत माह दौरान ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी केसों के 12 चालान विभिंन विशेष अदालतों में पेश किये गए। इसी माह सरकारी कर्मचारियों खि़लाफ़ भ्रष्टाचार के मामलों में ओैर गहराई के साथ जांच करने के लिए 4 विजिलेंस जांच भी दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त 5 फ़ौजदारी केस भी जांच उपरांत दजर् किये गए।उन्होंने बताया कि इसी दौरान चार मुकदमों में विभिंन अदालतों द्वारा पाँच दोषियों को सज़ाएं और जुर्माने सुनाए गए जिनमें आयुर्वैदिक कालेज और अस्पताल, होशियारपुर में तैनात दीपक कुमार, क्लर्क को अपर सैशन जज होशियारपुर की अदालत द्वारा 2 साल की कैद और 5,000 रुपए का जुर्माने की सज़ा और बी.डी.पी.यो कार्यालय बुढलाडा, मानसा में तैनात सहायक इंजीनियर पवन कुमार को अपर सैशन जज मानसा की अदालत द्वारा 4 साल की कैद समेत 50,000 रुपए का जुर्माना भरने की सज़ा सुनाई गई।इसी तरह सब -डिविजऩ बंडाला जि़ला अमृतसर में तैनात लाईनमैन दलजीत सिंह और जूनियर इंजीनियर गुरनाम सिंह को अपर सैशन जज अमृतसर की अदालत द्वारा 4 साल की कैद और 5 हज़ार रुपए का जुर्माने की सज़ा सुनाई गई। कल्याण विभाग पंजाब, चंडीगढ़ में तैनात संयुक्त सचिव तेज कुमार गोयल पी.सी.एस. को अपर सैशन जज एस.ए.एस नगर की अदालत द्वारा 3 साल की कैद और 12,000 रुपए का जुर्माने की सज़ा सुनाई गई।